Weather: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से माहौल बना रही गर्मी अब तांडव मचाने लगी है. इसके चलते सुबह से तेज धूप निकलने के चलते तापमान में 3 से 6 डिग्री की वृद्धि हुई है. वहीं पड़ रही भीषण गर्मी के चलते प्रदेश के दक्षिणी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. मौसम में आद्रता होने तथा तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी में इजाफा हुआ है. प्रदेशवासी भीषण गर्मी से परेशान हैं.
अभी राहत की संभावना नहीं…
मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. प्रदेश के सभी इलाकों में मौसम अभी शुष्क बना रहेगा. दिन में मौसम साफ़ रहेगा और तेज धूप निकलेगी जिसके चलते उमस भरी गर्मी रहेगी. इतना ही नहीं प्रदेश के 30 जिलों में हीट वेव की चेतावनी भी विभाग ने जारी की है.
यूपी का मौसम…
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश के दक्षिणी भाग में आ रही गर्म पछुआ हवाओं के प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 जून को लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान प्रदेश के अन्य भागों में भी तापमान एवं आर्द्रता सामान्य से अधिक रहने से उमस भरी गर्मी पड़ने की संभावना है.
यूपी में बुधवार से शुरू होगा बारिश का नया दौर…
इसके बाद 11 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश से बारिश का एक नया दौर शुरू होकर उत्तरोत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ने से तापमान में 2-3°C की गिरावट देखने को मिलेगी. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड एवं आगरा के आसपास के क्षेत्रों में इसके उत्तरोत्तर कमी के साथ 12 जून तक जारी रहने की संभावना है.
ALSO READ : शमिष्ठा को जेल भिजवाने वाला वजाहत गिरफ्तार…
आगरा-झांसी में टूटा तापमान का रिकॉर्ड…
नौतपा ठंडा निकल जाने के बाद अब ब्रज क्षेत्र प्रचंड गर्मी से धधक रहा है. यूपी में सोमवार को आगरा सबसे गर्म जिला है. आगरा और झांसी का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रहा. हालात ऐसे रहे कि धूप में एक मिनट भी खड़ा होना मुश्किल था. सोमवार को मथुरा में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार व बुधवार को न्यूनतम तापमान और बढ़ेगा
ALSO READ : लॉस एंजिल्स में ट्रंप ने उतारी सेना, दर्ज होगा मुकदमा…
प्रदेश में 48 घंटे का अलर्ट…
बता दें कि विभाग ने अभी दो दिन प्रचंड हीटवेव का अलर्ट जारी किया है, जिसमें अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया है. 13 जून को धूल भरी आंधी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा और कासगंज का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है.