Rain Alert: देश में मानसून समय से पहले दस्तक दे चुका है. केरल से लेकर महाराष्ट्र तक सभी जगह बारिश की ख़बरें आ रही है. वहीँ, पूर्वोत्तर भारत में प्री मानसून के चलते कई जगह बाढ़ और भूस्खलन से तबाही मची है. इसके चलते असम से लेकर मणिपुर तक 28 लोगों की मौत हो गई है.
IMD ने जारी किया अलर्ट…
बारिश और बांग्लादेश में दबाव के चलते IMD ने पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया है. अरुणाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन के चलते 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीँ, दूसरी तरफ भूस्खलन की दूसरी खबर में दो लोगों की जान चली गई है.
SDRF की टीम तैनात…
गुवाहाटी, असम का सबसे बड़ा शहर, मानसून की भारी बारिश से जलमग्न हो चुका है. सड़कें पानी में डूब गई हैं, और उन पर नावें तैर रही हैं. SDRF के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं.
जनजीवन अस्त व्यस्त…
असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. असम के श्रीभूमि जिले में कई क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई है. सड़कों पर भरा पानी अब लोगों के घरों तक पहुंच गया है.
IPL 2025: आज तय होगा दूसरा फाइनलिस्ट, पंजाब और मुंबई के बीच दूसरा क्वालीफ़ायर …
IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बांग्लादेश में बने डिप्रेशन के चलते भारी बारिश की चेतावनी दी है. अरुणाचल प्रदेश के निचले सुबनसिरी, पश्चिम कामेंग, पश्चिम सियांग, लोहित और चांगलांग जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.