फिर कांपी उत्तरकाशी की धरती, लगे भूकंप के तेज झटके

Earthquake in Uttarakhand: हाल ही में उत्तरकाशी में आए भूकंप के बाद आज फिर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर नापने के बाद 2.7 बताई जा रही है, जिसने एक बार फिर उत्तरकाशी के लोगों को दहशत में डाल दिया हैं. लगातार आ रहे भूकंप से लोग इस कारण और भी डरे हुए हैं. इसका कारण हैं कि पिछले एक हफ्ते में यह सातवां भूकंप है. इससे पहले बीते गुरुवार को भी इसी तीव्रता के साथ भूकंप ने तेज गति के साथ दस्तक दी थी.

उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, छह दिन में नौ बार धरती डोली​,1991 में मचा  चुका है तबाही | Earthquake tremors again Uttarkashi earth shook nine times  six days created devastation 1991 -

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 2025 का धमाकेदार गाना “आरा के ओठलाली”

भूकंप के झटके से कांप उठे उत्तरकाशीवासी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लगातार एक सप्ताह से महसूस किए जा रहे भूकंप के ये झटके अब लोगों के लिए एक नई मुसीबत बनती जा रही हैं. यह काफी हैरान कर देने वाली है, क्योंकि ये वो डर है जहां लोगों ने अपनों को खो दिया था. बता दें कि उत्तरकाशी जिला जोन 5 में आता है जो भूकंप या आपदाओं के लिहाज से काफी अति संवेदनशील माना जाता है.

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर होते ही फलक ने खोले राज, पैसों के लिए मां से लड़ती थी शफक नाज

गौरतलब है कि 1991 में यहां आए भूकंप ने इस कदर तबाही मचाई थी कि इस मंजर में उत्तरकाशी के लोगों ने अपनों को हमेशा-हमेशा के लिए खोया दिया था. वहां सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हुई थी, जिसका डर आज भी इन लोगों की आंखों में साफ नजर आता है. यही कारण है कि लगातार आ रहे भूकंप से लोगों की रूह कांप उठी है. इसके चलते उत्तरकाशी में निवास कर रहे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.