Israel और Iran के बीच बढ़ा तनाव, हमले के बाद दोनों देशों के एयर स्पेस बंद

Israel-Iran Conflict: ईरान और इजराइल के बीच काफी समय से चल रहा तनाव अब युद्ध में तब्दील होता नजर आ रहा है. इसी बीच इजराइल ने आज सुबह ईरान पर हमला कर उसके परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया. इस हमले के बाद से ही जहां यरुशलम और अन्य शहरों में सायरन बजे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इजराइल ने देशभर में इमरजेंसी घोषित कर दी है. दोनों देशों ने अपने-अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं.

ईरान ने भी बंद किया एयर स्पेस…

बता दें कि इजराइल के हमले के बाद से ईरान ने देश के प्रमुख एयरस्पेस तेहरान के बाहर इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ाने के लिए रोक लगा दी है. इससे पहले ईरान ने इजराइल हमास युद्ध के दौरान भी अपने एयरपोर्ट बंद किए थे. इजराइल ने इन ताजा हमलों में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. इसके अलावा इजराइल ने भी अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं.

ALSO READ : इजराइल ने ईरान पर बोला हमला, तेहरान में परमाणु ठिकानों को बनाया निशाना…

भारत के कई उड़ानों को किया गया डाइवर्ट…

बता दें कि, दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बाद कई उड़ानें प्रभावित हुई है और कई उड़ानों को डाइवर्ट किया गया है. भारत की तरफ से जाने वाली कई उड़ानों को वापस बुलाया गया. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के संचालन पर फिलहाल कोई असर नहीं है. दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्राएं जारी हैं. हालांकि, इस्राइली हमले के चलते कुछ उड़ाने प्रभावित जरूर हुई हैं.

ALSO READ: इजराइल का ईरान पर अटैक, धराशायी हुआ शेयर बाजार, Sensex में 1000 अंक की गिरावट…

अमेरिका ने ईरान से हटाए सैनिक…

इतना ही कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बढ़ते तनाव के चलते अमेरिका ने पहले ही ईरान से अपने सैनिकों को हटा लिया था. इसका कारण है कि तनाव के चलते इस बात की आशंका थी कि इजराइल कभी भी ईरान पर हमला कर सकता है. इस बात की पुष्टी अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को बाद और पुख्ता हो गई थी. जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि अमेरिका मिडिल-ईस्ट के कुछ देशों से अपने सैनिकों को हटा रहा है, क्योंकि वहां हालात खतरनाक हो सकते हैं.