राबड़ी देवी से ईडी की पूछताछ पर तेजस्वी यादव का BJP पर हमला

लैंड फॉर जॉब मामले तेजस्वी यादव का BJP पर हमला

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ को लेकर तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है.

‘हम पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुकदमे’

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके परिवार पर राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमे किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “अगर हम राजनीति में नहीं होते, तो हमारे खिलाफ कोई केस नहीं होता. हम कानून का पालन करते हैं. बुलाया जाता है तो जाते हैं, लेकिन इसका कोई असर चुनाव पर नहीं पड़ने वाला.”

ALSO READ: रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति को गले लगा सकते हैं पीएम मोदी, शशि थरूर ने की सराहना

‘बीजेपी की टीमें अब बिहार में सक्रिय’

तेजस्वी ने दावा किया कि दिल्ली चुनाव खत्म होते ही बीजेपी की टीमें अब बिहार पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने कहा, “हम पर कितनी बार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की कार्रवाई हो चुकी है. इसकी गिनती भी लोग भूल गए होंगे, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.”

‘मजबूती के साथ बनाएंगे सरकार’

तेजस्वी यादव ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा, “ये लोग डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं. लेकिन हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे.”

ALSO READ: टीबी मुक्त भारत अभियान: देश के सभी जिलों में टीबी उपचार केंद्र स्थापित

लालू यादव से आज होगी पूछताछ

इस बीच, आज (बुधवार) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी ईडी की पूछताछ होनी है. इस पर आरजेडी ने इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” बताया है, जबकि बीजेपी का कहना है कि जांच एजेंसियां सिर्फ अपना काम कर रही हैं.

बता दें कि मंगलवार को राबड़ी देवी से लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की पूछताछ में उनसे दिल्ली और पटना की संपत्तियों, रेलवे भर्ती घोटाले में परिवार की संलिप्तता और संपत्तियों की खरीद के लिए धन के स्रोत पर सवाल किए गए. उन्होंने कहा कि ये संपत्तियां पारिवारिक लेन-देन और कानूनी प्रक्रिया के तहत खरीदी गई हैं और उन्हें किसी सौदे की जानकारी नहीं है. उन्होंने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया और कहा कि लालू यादव ने कभी किसी से नौकरी के बदले जमीन नहीं ली.