PM Modi in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बजट सत्र के चौथे दिन सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यह सौभाग्य मिला है कि मैं सदन में 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल हुआ हूं. उन्होंने कहा कि 2021 का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है. राष्ट्रपति के संबोधन को विकसित भारत की संकल्पना बताया.
ALSO READ : रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान
पांच दशक तक दिए गए झूठे नारे…
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं दिए, बल्कि हमने उन्हें सच्चा विकास दिया है. देश ने 5 दशक तक गरीबी हटाओ के झूठे नारे सुने. हमारी वजह से 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं.” मोदी ने कहा, “जब गरीबों के लिए जीवन खपाते हैं तब यह होता है. जब जमीन से जुड़े लोग, जमीन की सच्चाई को जानते हुए, जमीन पर जीवन खपाते हैं, तब जमीन पर बदलाव निश्चित होकर रहता है.”
ALSO READ : सदन में अखिलेश ने चुन-चुन कर किया योगी सरकार पर वार…
PM मोदी ने कहा, “बीते 10 साल में देश ने सेवा करने का मौका दिया. 25 करोड़ देशवासी गरीबी को परास्त करके गरीबी से बाहर आए हैं. 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त कर बाहर निकले हैं. ये ऐसे ही नहीं हुआ. योजनाबद्ध तरीके से समर्पित भाव से जब गरीबों के लिए जीवन खपाते हैं तब यह होता है.”
पीएम ने राहुल पर बोला हमला…
सदन में भाषण देते हुए PM मोदी ने कहा, “गरीब का दुख, आम आदमी की तकलीफ, मीडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए. मुझे दुख के साथ कहना है कुछ लोगों में यह है ही नहीं.” मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, “हमारा फोकस गरीबों के घर बनाने पर है. जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उनको गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.”