T-20 विश्व कप: कोहली के ‘विराट’ पारी से भारत की शानदार जीत

0

कोलकाता। विश्व कप टी-20 में पाकिस्तान पर भारत की जीत का सिलसिला जारी है। शनिवार को कोलकाता में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। भारत की जीत में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। वे 37 गेंदों पर 55 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

जीत के लिए 119 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत ने 15.5 ओवरों में चार विकेट पर 119 रन बना लिए। अब तक हुए टी-20 विश्व कप में जब भी पाकिस्तान की टीम भारत से खेली है, उसे हार का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं वनडे विश्व कप में भी दोनों टीमों के बीच छह मुकाबले हुए और हर बार भारत ने ही जीत दर्ज की।

कोलकाता के मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान टी-20 विश्व कप में चार बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। 2007 के टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया दो बार पाकिस्तान से भिड़ी थी। पहला मैच काफी रोमांचक मैच रहा था, जिसमें आखिरी गेंद तक विजेता का फैसला नहीं हो पाया था और इसके बाद बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाक को हरा दिया।

इसके बाद फाइनल मुकाबले में एक बार फिर दोनों टीमें टकराईं और एक बार फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर कप पर कब्जा जमा लिया था। 2009 और 2010 के टी-20 विश्व कप में इनके बीच कोई मुकाबला नहीं हुआ। फिर 2012 और 2014 में दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने खेलीं और पाकिस्तान का वही हश्र हुआ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More