ज्ञानवापी मामला: कथित शिवलिंग के अभिषेक को लेकर अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वारा नंद का बड़ा ऐलान

0

ज्ञानवापी मामला फिलहाल कोर्ट में है. लेकिन, इस मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. दरअसल, कथित शिवलिंग के अभिषेक और पूजा को लेकर 4 दिनों से अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तेश्वरा नंद ने एक बड़ा ऐलान भी करते हुए कहा कि अब वे धर्म सेना का गठन करेंगे. इसके अलावा स्वामी अविमुक्तेश्वारा ने वाराणसी के जिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा वे सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं, जिलाधिकारी पर भी मामला दर्ज करवाया जाएगा.

वाराणसी में प्रतिकार यात्रा की याद दिलाते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वारा नंद ने कहा ‘राज्य सरकार अगर बातों को नहीं मानी तो धर्म सेना का निर्माण किया जाएगा और 11 लाख सैनिकों को बुलाकर आंदोलन को भव्य रूप देंगे. उल्लेखनीय है कि बनारस में दुर्गा प्रतिमा को गंगा में विसर्जित करने के विरोध को लेकर प्रतिकार यात्रा निकाली गई थ, जिसमें लाखों लोगों की भीड़ हुई थी और जमकर बवाल भी हुआ था.’

ज्ञानवापी: कौन हैं अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जो शिवलिंग पर जल चढ़ाने पर  अड़े - know about swami avimukteshwaranand who want to worship in gyanvapi  ntc - AajTak

इतना ही नहीं, स्वामी अविमुक्तेश्वरा ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाया. उन्होंने दावे से कहा ‘सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग के प्रोटेक्शन को लेकर जो बात कही है उसमें साफ लिखा हुआ है कि शिवलिंग का पूरी तरह से प्रोटेक्शन करना है. जिसके अंतर्गत पूजा पाठ भी शामिल है, लेकिन बनारस के जिलाधिकारी इस बात को नहीं मान रहे हैं. ऐसे में उनके ऊपर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का केस किया जाना चाहिए. हम जिलाधिकारी को नोटिस देंगे, जिसका जवाब न देने पर हम कोर्ट में उनके खिलाफ केस भी करेंगे.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More