SC में Article 370 पर सुनवाई, CJI के पूछा – यह किस तरह की याचिका है?
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के अधिकांश प्रावधानों को खत्म करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने आर्टिकल 370 को हटाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई की।
आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ डाली गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई नाराज हुए।
इस मामले पर सुनवाई करते हुए सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि करते हुए पूछा, ‘ये किस तरह की याचिका है? क्या ऐसी याचिका दायर की जाती है। इसमें अनेक्सर नहीं है। कोई प्रेयर नहीं है। आप कहना क्या चाहते हैं कुछ पता नहीं है।’
CJI रंजन गोगोई बोले, ‘मैंने आधे घंटे तक याचिका पढ़ी लेकिन समझ नहीं सका कि यह याचिका किस बारे में है।’
सुनवाई टली-
बता दें कि एक वकील की तरफ से दायर याचिका में अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाने की प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया गया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि सरकार इस तरीके का काम कर देश में मनमानी कर रही है।
शुक्रवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई होगी। इसके साथ ही 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई ख़त्म हुई।
यह भी पढ़ें: 370 के समर्थन में मुकेश अंबानी, जल्द करेंगे JK और लद्दाख के लिए बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें: भारत संग कारोबार बंद करने से मुश्किल में पाक, खाने के भी पड़ जायेंगे लाले!