Student Visa: कनाडा सरकार ने भारतीय विद्यार्थियों को दिया बड़ा झटका

स्टूडेंट वीजा में की भारी कटौती

0

Student Visa: कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार ने विदेशी स्टूडेंट्स को दिए जाने वाले वीजा में कटौती करने का फैसला लिया है. इस फैसले का असर भारतीय छात्रों पर देखने को मिलेगा. इससे उनकी शिक्षा कहीं न कहीं प्रभावित होने वाली है. हालांकि इस फैसले के पीछे कनाडा की घरेलू वजह है और यह कदम भी फिलहाल दो सालों के लिए ही उठाया गया है. कनाडा सरकार का कहना है कि आगामी साल 2025 में वह इस फैसले पर पुनर्विचार कर सकती है.

आपको बता दें कि कनाडा सरकार पिछले कुछ समय से भयंकर आवासीय संकट से जूझ रही है. इस वजह से वहां घरों के निर्माण कार्य में कमी दर्ज की गयी है. इसको लेकर उठी मांग के अनुसार घरों की उपब्लब्धता कम पड़ गई है. ऐसे में सस्ता आवास उपलब्ध कराने में नाकाम रही वहां की सरकार इन दिनों बड़ा मुद्दा बनता चला जा रहा है. इससे वहां के पीएम ट्रूडो की लोकप्रियता भी कम करने की वजह बनती जा रही है. दूसरी तरफ विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को अपना एजेंडा बना लिया है, जिससे सरकार पर दबाव बन रहा है.

विदेशी छात्रों पर फोड़ा ठीकरा

इस संकट से जुडा एक पहलू वहां की इमिग्रेशन पॉलिसी है. कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में विदेशी छात्रों के आने से कनाडा में डिमांड और सप्लाई का अनुपात गडबड़ा रहा है . इन छात्रों की वजह से आवास की मांग बढ़ रही है जिससे इसकी कीमतों के और चढने की हालात बन रहे हैं. हालांकि कनाडा की इकनामी के लिहाज से भी ये इंटरनेशनल स्टूडेंट्स खासे अहम माने जा रहे हैं.

भारत से रिश्तों में तनाव

भारत – कनाडा के बीच रिश्ते भी फिलहाल अच्छे दौर से नहीं गुजर रहे हैं. कनाडा सरकार के द्वारा खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप सार्वजनिक तौर पर भारत पर लगाए जाने के बाद रिश्ते स्वाभाविक ही खासे तनावपूर्ण हो गए हैं. कनाडा अभी तक उन आरोपों के पक्ष में कोई सबूत नहीं दे पाया हैं. दूसरी तरफ भारत की पहले से यह शिकायत रही है कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को भारत विरोधी गतिविधियों की पूरी छूट मिली है.

Also Read: Bollywood: पलायन कर मुंबई आया था बॉलीवुड का यह मशहूर अभिनेता

भारतीय छात्रों को लगा बड़ा झटका

दोनों देशों के बीच पीपल टू पीपल कनेक्ट काफी पहले से और बेहद मजबूत रहा है. कूटनीतिज्ञ स्तर पर आए तनाव का उस पर तत्काल कोई असर नहीं पड़ने वाला है. वहां जाने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंटस में सबसे बडा हिस्सा भारतीय छात्रों का है. 2022 के आंकड़ों के अनुसार कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों का अनुपात 41 प्रतिशत था. वहीं ताजा अनुपात के अनुसार साल 2023 में कनाडा जाने वाले छात्रों का अनुपात लगभग तीन लाख था.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More