UP Weather: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बुधवार की रात से बृहस्पतिवार सुबह तक आंधी-बारिश ने जमकर तबाही मचाई. इस बीच कई जगह पेड़ और मकान गिरने से हुए हादसों में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
प्रदेश में तेज हवाएं और बारिश के आसार…
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 65 से ज्यादा जिलों में तेज रफ्तार की हवाएं चलने और बारिश के आसार हैं. कहीं-कहीं बिजली भी गिर सकती है. अरब सागर में बने कम दबाव क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने से शनिवार से प्रदेश में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी. इस बूंदाबांदी के साथ ओले गिरने की भी आशंका है और मौसम में भी नमी आएगी.
12 जिलों में आंधी-बारिश
लखनऊ के साथ अवध के 12 जिलों में बुधवार देर रात आंधी के साथ तेज बारिश हुई. बिजली गिरने से आंबेडकरनगर के कुसुमखोर के 48 वर्षीय अजय सिंह की मौत हो गई. दीवार गिरने से अमेठी के मैंझार में सीतापति,अयोध्या के रुदौली की सर्दकला ने दम तोड़ दिया. ब्रज में 17 लोगों की जान चली गई. इनमें आगरा में तीन, कासगंज में चार महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं एटा में पांच, फिरोजाबाद में दो महिलाओं, टंडला में एक बच्चे की मौत हो गई. बदायूं के बिल्सी में गिरी दीवार से मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई.
ALSO READ : ‘तुम हमारा पानी बंद करोगे, हम तुम्हारी सांसः PAK जनरल
कानपुर और बुंदेलखंड में 22 मौत
मुरादाबाद में आंधी के चलते छत से गिरी महिला की मौत हो गई. कानपुर और बुंदेलखंड के जिलों में 22 लोगों की मौत हो गई. इनमें फतेहपुर में पांच, औरैया में चार, कानपुर और कन्नौज में तीन-तीन, इटावा और कानपुर देहात में दो-दो और बुंदेलखंड के झांसी में दो, चित्रकूट में एक मौत हुई. आजमगढ़ के अतरौलिया में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. हाथरस में एक युवक तथा अलीगढ़ में एक वृद्धा की जान चली गई. हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना बंद हो गई. मेरठ में दो तथा बागपत में दो लोगों की मौत हो गई.
ALSO READ : Share Market: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, Sensex और Nifty चढ़े…
मुख्यमंत्री ने दिया आदेश…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को हालात से निपटने और राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सीएम ने अधिकारियों को फील्ड में जाकर क्षेत्र का सर्वे करने को भी कहा है. सीएम ने कहा कि बिजली गिरने, आंधी-तूफान, बारिश के कारण लोगों को हुए नुकसान के साथ पशुओं और फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जाए, ताकि आगे की कार्यवाही समय से पूरी की जा सके.