Share market: भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स और Nifty आज दोनों ही हरे निशान पर खुले. कल हुई गिरावट के बाद आज निवेशकों को बढ़ी राहत मिली है. आज Sensex में 500 और Nifty में 175 अंक की उछाल देखी गई.
यहाँ दिखा तेजी का संकेत…
बता दें कि, शुरूआती कारोबारी घंटों में गिफ्टी- निफ्टी ने आज यानि मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी के संकेत दिए थे. BSE Sensex और NSI Nifty करीब 50 अंकों के साथ ऊपर खुलने की संभावना दिखाई गई थी. बता दें, कि पिछले कारोबारी सत्र में लाल निशान पर बंद हुआ था लेकिन आज एक बार फिर हरे निशान पर खुला.
क्यों चढ़ आज शेयर बाजार? …
कल ऑल टाइम लो पर रुपया पहुंचने के बाद आज रिकवरी मोड पर है. रुपया आज 13 पैसा रिकवर कर चुका है और तेजी दिखा रहा है.
ALSO READ : फिर करवट बदलेगा मौसम, दिल्ली- NCR में शुरू हुई बूंदाबांदी…
कल के भारी गिरावट के बाद निवेशकों ने खरीदारी शुरू कर दी है, जिससे मार्केट में तेजी आई है. वहीं कुछ कंपनियों के अच्छे रिजल्ट आने के संकेत भी हैं.
ALSO READ : मुठभेड़ में दबोचे गये स्नेचिंग के दो आरोपी
इन शेयर में उछाल….
एनएसई के 2,281 ट्रेडेड स्टॉक्स में से 1,868 शेयर तेजी पर है. जबकि 348 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बाकी के 65 शेयर अनचेंज हैं. वहीं 23 शेयर में 52 सप्ताह के बाद तेजी देखी गई है. जबकि 14 शेयर अभी भी निचले स्तर पर हैं. 34 शेयरों ने अपर सर्किट और 25 शेयरों ने लोअर सर्किट लगाया है.