कोरोना पर नियंत्रण पाना है तो उससे दो कदम आगे की सोच जरूरी : CM योगी

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की मेडिकल ट्रीटमेंट विधि का गहन अध्ययन किए जाने की जरूरत है। इससे आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी।

संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की भूमिका महत्वपूर्ण- सीएम

मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। योगी बोले कि, “संक्रमण को नियंत्रित करने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इस कार्य में बढ़ोतरी के प्रयास निरन्तर जारी रखे जाएं। कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना से दो कदम आगे की सोच रखनी होगी, क्योंकि ये एक महामारी है।”

कोरोना से ठीक हुए मरीजों की मेडिकल ट्रीटमेंट विधि का गहन अध्ययन किए जाने पर बल देते हुए कहा कि इससे आगे की रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी।

yogi

प्रदेश में कोविड-19 से मृत्यु की दर काफी कम

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार की अपनाई गई रणनीति के परिणामस्वरूप देश और दुनिया की तुलना में प्रदेश में कोविड-19 से मृत्यु की दर काफी कम है। मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए हर संभव रणनीति अपनाई जाए।”

उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने जनपदों में सर्विलांस, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, डोर-टू-डोर सर्वे और मेडिकल टेस्टिंग में वृद्धि करें।

Yogi Adityanath

1 लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश

योगी ने कहा कि कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए निरन्तर जागरूक किया जाए। टीवी, रेडियो, समाचार पत्रों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों को जानकारी प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता को शीघ्र बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किए जाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में खाकी पर बढ़ रहा काम का बोझ, अब अवसाद-तनाव से लड़ने में पुलिसकर्मियों को मिलेगी मदद

यह भी पढ़ें: 15 IPS अफसरों को मिली तैनाती, DGP ऑफिस से जारी हुई लिस्ट

यह भी पढ़ें: IPS अफसरों का तबादला, इन अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More