Sports: खेल मंत्रालय ने आखिरकार भारतीय कुश्ती महासंघ से बैन हटा दिया है. इतना ही नहीं, सरकार ने महिला एथलीट के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी WFI अध्यक्ष संजय सिंह को पूरा नियंत्रण दे दिया है.
24 दिसंबर, 2023 को किया था बैन…
बता दें कि खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को बैन लगा दिया था और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को राष्ट्रीय खेल महासंघ के दिन-प्रतिदिन के मामलों को चलाने के लिए एक तदर्थ समिति बनाने के लिए कहा था.
ALSO READ : योगी के मंत्री का विवादित बयान कहा- होली के रंग से हो दिक्कत तो हिजाब पहनो
चिट्ठी लिख मंत्रालय ने दी जानकारी…
गौरतलब है कि अब खेल मंत्रालय ने एक पत्र में लिखकर ये जानकारी दी कि भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगा बैन हटा दिया गया है. अब उसके स्टेट्स को NSF के तौर पर रखा है यानी कि WFI घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन अब वह करा सकता है. साथ ही नेशनल टीम के अलावा इंटरनेशनल इवेंट के लिए खिलाड़ियों का चयन कर सकता है.
ALSO READ : रमजान का दसवां रोजा आज, रहमत का शामियाना बना ये दिन
संजय सिंह को मिली कमान…
खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया पर अंडर 15 और अंडर 20 नेशनल चैंपयनशिप की घोषणा करने में जल्दीबाजी दिखाने के लिए बैन लगाया था. उस दौरान संजय सिह वाले पैनल ने 21 दिसंबर 2023 को WFI का चुनाव जीता था. दूसरी ओर गोंडा में नंदिनी नगर जो कि नेशनल चैंपियनशिप का वेन्यू था, वहां बृजभूषण शरण सिंह की मजबूत पकड़ ने सरकार को नाराज कर दिया था.