बेतुका चालान काटने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

0

एक सितम्बर से नया ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद से प्रदेश भर में नित नए मामले सामने आ रहे हैं। कभी गलत पीड़ितों के परेशानी के तो कभी गलत चालान काटने को लेकर। नए नियम को लेकर सबकी अपनी अपनी दलीलें हैं। शासन प्रशासन अपना पक्ष रख रहा है तो आमजन अपनी परेशानियां गिना रहे हैं।

वसूला जाएगा दोगुना जुर्माना 

हालांकि शनिवार को डीजीपी ओपी सिंह द्वारा एक पत्र जारी करके यह भी आदेश दिया गया कि यदि कोई पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियम का उलंघन करता हुआ पाया जाता है तो उससे दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा।इसी क्रम में ताजा मामला सूबे के वाराणसी जनपद से है। यहां गलत चालान काटे जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : 76 घंटे खाना पका कर महिला ने रचा इतिहास, बताया सफलता का मंत्र

यह है पूरा मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के पांडेपुर चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस विभाग द्वारा कराटे जा रहा है चालान को लेकर मोटरसाइकिल को रिक्शा पर रखकर विरोध प्रदर्शन जताया समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीप चंद्र गुप्ता ने बताया कि यह चालान पूरे प्रदेश में बैतूल का तरह से काटा जा रहा है।

ये लोग रहे मौजूद 

जिस से चालान हम गरीब मानस को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है पुलिस विभाग द्वारा जितने की गाड़ी उतने का चालान कर दिया जा रहा है यदि इसके चालान कम नहीं होंगे तो प्रदेश भर में आंदोलन किया। विरोध प्रदर्शन में दीप चंद गुप्ता उर्फ दीपू होरी लाल गुप्ता, आमोद श्रीवास्तव,काशी यादव, गुड्डू के साथ भाई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More