अवैध शराब मामले में बड़ी कार्रवाई, SHO, दारोगा समेत इन बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज

प्रतापगढ़ जिले की कमान जब से एसपी आकाश तोमर को मिली है तब से अपराधियों के हौसले पस्त हैं. शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है.

0

प्रतापगढ़ जिले की कमान जब से एसपी आकाश तोमर को मिली है तब से अपराधियों के हौसले पस्त हैं. शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. अवैध शराब के कारोबार पर सबसे बड़ी कारर्वाई करते हुए एसपी (SP) आकाश तोमर के निर्देशन में करीब 10 करोड़ से अधिक की शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई थी. जिसके बाद एसपी आकाश तोमर ने सख्त तेवर दिखाते हुए दो थानेदार और एक दारोगा को निलंबित कर दिया और सीओ, एएसपी के खिलाफ एंटी करप्शन और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

10 करोड़ की शराब हुई थी बरामद

आपको बता दें कि, एसपी (SP) आकाश तोमर के निर्देशन में कुंडा इलाके के हथिगवां में अवैध शराब के कारखाने पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया था. शराब बनाने की सामग्री की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई गई थी.

50 हजार लीटर शराब बरामद की गई थी

पुलिस ने छापेमारी के दौरान 50 हजार लीटर शराब बरामद की थी. इसके अलावा लाखों की संख्या में खाली बोतलें, लेबल और शराब के भरी हुई बोतलें भी बरामद की गई थी.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 82 दारोगाओं का हुआ तबादला, देखें लिस्ट

शराब माफिया गुड्डू सिंह समेत 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था

पुलिस ने शराब कारखाने पर छापेमारी करते हुए शराब माफिया गुड्डू सिंह समेत 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. एसपी (SP) आकाश तोमर के मुताबिक, जांच में कई पुलिसकर्मियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. जिसमें एडिशनल एसपी प्रतापगढ़, डिप्टी एसपी कुंडा, दो थानाध्यक्ष भी निलंबित । एसएचओ कुंडा देवेंद्र प्रताप सिंह और एसआई अजय सिंह को सस्पेंड किया गया है.

इन लोगों को किया गया सस्पेंड

एसपी (SP) ने आगे बताया कि, एसएचओ हथिगवां उदय त्रिपाठी जो मौजूदा समय में एसटीएफ में हैं उन्हें भी निलंबित किया गया है. सीओ और एएसपी के खिलाफ एंटी करप्शन जांच और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More