Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. राजा रघुवंशी की मेघालय में हत्या और पत्नी सोनम की गुमशुदगी केस का पर्दाफाश कर दिया गया है. बता दें कि 11 मई 2025 को शादी के बंधन में बंधे एक जोड़े की जिंदगी पल भर में उजड़ गई. कारण राजा रघुवंशी के साथ शादी के सात फेरे लेने वाली सोनम रघुवंशी बनी, जो शादी के कुछ दिन बाद हनीमून मनाने के बहाने से अपने पति को मेघालय ले गई.
दूसरी ओर पति को क्या पता था कि उसके नाम का सिंदूर लगाने वाली पत्नी ही उसकी मौत का कारण बन बैठेगी. मेघालय जाते ही दोनों अचानक से लापता हो गए. जिसकी भनक लगते ही मामले की खोजबीन में जुटी पुलिस को 2 जून को पति राजा रघुवंशी का शव गहरी खाई में पड़ा मिला, जिसे देख पुलिस दंग रह गई. लेकिन पत्नी सोनम का कुछ पता न चलने पर ये मामला काफी गंभीर हो गया. ऐसे में पुलिस के मन में कई सवाल उठने लगे. इस रहस्यमयी मामले की गहराई तक जाकर पुलिस ने छानबीन की. वहीं मृतक परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा.
गाजीपुर से गिरफ्तार हुई पत्नी सोनम
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर से धर दबोचा है. साथ ही उसने इस मर्डर मामले में भाड़े के 4 हत्यारों को भी गिरफ्तार किया है. बता दें, गाजीपुर के नंदगंज इलाके में बने हाईवे के एक ढाबे वाले से सोनम ने रात के 1 बजे कॉल करने के लिए मदद मांगी. ढाबे की मदद से उसने अपने भाई को वीडियो कॉल करके अपने गाजीपुर होने की जानकारी दी. उस वक्त सोनम के माथे पर पसीना और घबराहट साफ झलक रहा था, जिसे देख ढाबे वाले ने किसी अनहोनी का शक जताते हुए फौरन पुलिस को इस बात की सूचना दी. इसके चलते उसकी गिरफ्तारी हो सकी. हिरासत में लेने के बाद पुलिस टीम सोनम से इस मामले की पूछताछ में जुटी हुई है.
प्रेमी के चक्कर में पति को सुला दी मौत की नींद
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि, पत्नी सोनम का किसी दूसरे युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका नाम राज कुशवाहा है. यही कारण है कि अपने पहले प्यार के लिए उसने अपने जीवन साथी पति को मौत के घाट उतार दिया. हैरानी की बात तो ये है कि सोनम के अलावा मध्य प्रदेश और यूपी के रहने वाले 3 आरोपियों ने भी खुद को सरेंडर किया है. ऐसे में पुलिस को ये शक है राजा रघुवंशी मर्डर केस के पीछे और भी लोगों का हाथ है.
इतना ही नहीं पुलिस ने ये भी बताया कि मृतक राजा रघुवंशी की मौत से शोक में डूबी मां उमा ने बताया कि, सोनम ने अपने पति राजा को बिना बताए मेघालय की फ्लाइट खुद बुक की थी. वह राजा पर सोने की चेन पहनकर चलने का दबाव बनाकर उसे शिलांग ले गई थी. सोनम बहुत मीठी बातें किया करती थी, जिसे लेकर कभी शक नहीं हुआ. अगर वो सचमुच मेरे बेटे की कातिल है तो उसे भी जरूर मौत की सजा मिलनी चाहिए. पीड़ित मां की तफ्तीश लेते हुए पुलिस मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है.
“मेघालय पुलिस की मनगढ़ंत कहानी”
हैरानी की बात तो ये है कि इन सभी रहस्यमयी किस्से पर सोनम के मायके पक्ष परिजनों का ये कहना है कि, मेरी बेटी सोनम अपने पति राजा रघुवंशी की जान नहीं ले सकती है. ऐसे में सोनम के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मेरी बेटी बेगुनाह है. वो ऐसा कुछ कर ही नहीं सकती.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चलती ट्रेन से गिरे यात्रियों में पांच की मौत,कई जख्मी
इस केस में उसे मोहरा बनाकर असली आरोपी को बचाया जा रहा है, ताकि हर किसी का ध्यान साजिशकर्ता से भटकाया जा सके. यहां तक कि, उन्होंने मेघालय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि न्याय करने वाली जब पुलिस ही मनगढ़ंत कहानी बनाने लगे तो न्याय होना काफी मुश्किल हो जाता है. इसी के साथ ही उन्होंने इस केस की CBI जांच की मांग करते हुए कहा कि, मैं अपनी बेगुनाह बेटी को झूठा आरोपी नहीं बनने दूंगा. सच्चाई सामने लाकर ही रहूंगा.
राजा रघुवंशी के पांच हत्या रे गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इसके चलते पुलिस ने प्रेमी राज कुशवाह को इंदौर से अपनी हिरासत में लिया है . राजा रघुवंशी को अपने रास्ते से हटाने के लिए सोनम द्वारा भाड़े पर बुलाये गए विशाल उर्फ विक्की ठाकुर को इंदौर से, आकाश राजपूत को ललितपुर से, आनंद को बीना (एमपी) से तो इस हत्याकांड की असली मास्टरमाइंड सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. चिंता की बात तो ये है कि इन सभी के बीच सोनम से पूछताछ में जुटी पुलिस टीम के सवालों का जवाब आरोपी पत्नी देने से हिचकिचा रही है. ये सवाल-जवाब पुलिस केस में एक बड़ी बाधा बनती नजर आ रही है.