ऑफिस चेयर पर घंटों बैठना आपके लिए है खतरनाक, जानिए क्यों

Lifestyle News: क्या आप भी घंटों ऑफिस चेयर पर बैठकर काम करते हैं और शाम होते-होते पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस करने लगते हैं? अगर हां तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि लगातार एक ही जगह पर बैठे रहने से हमारी पीठ पर दबाव पड़ता है बल्कि यह हमारे पोस्चर को भी बिगाड़ सकता है. ऑफिस में लगातार काम करने के दौरान हो रहे दर्द को कुछ पल के लिए हम भूल जाते है मगर जब घर वापस जाने पर थोड़ा आराम मिलता है. इस आराम के समय में हमें ऑफिस में एक जगह पर बैठ कर काम करने वाला दर्द का एहसास होता है. इस दर्द से कंधे झुकने लगते हैं, गर्दन अकड़ने लगती है.

ऑफिस में घंटों सीट पर बैठना हो सकता है आपके लिए खतरनाक, जानें हेल्थ रिस्क -  What happens if you sit for a long time What are the side effects of sitting

ऐसे करें अपनी परेशानी को दूर

दरअसल, आजकल के भागदौड़ भरे सफर में वर्किंग कल्चर का एक ऐसा ‘साइड इफेक्ट’ है जिससे लाखों लोग जूझ रहे हैं. लगातार घंटों-घंटों भर काम करना हमारी पीठ के लिए काफी हानिकारक है. इस परेशानी से राहत पाने के कुछ तरीके आज हम आपको बताते हैं. जो आपकी मदद कर सकता है. ताकि आप इस परेशानी को दूर कर सकते है और अपने स्वास्थ्य को भी बचा सकते है.

Health Tips Sitting on chair in office for 9 hours can be dangerous keep  yourself safe with these 3 tricks | Health Tips: ऑफिस में 9 घंटे कुर्सी पर  बैठे रहना हो

यह भी पढ़ें: 11 दिन तक नहीं सोए अमेरिका के रैंडी गार्डनर, सताती रही ये शर्त

सही तरीके से बैठे

ऑफिस में काम करने के दौरान चेयर पर गलत तरीके से बैठना ही पीठ दर्द का सबसे बड़ा कारण है. जी हां, अपनी कुर्सी पर सीधा बैठें, कमर को कुर्सी के पिछले हिस्से से सटाकर रखें. अपने कंधों को ढीला छोड़ें और पैरों को जमीन पर सपाट रखें. अगर आपके पैर जमीन पर नहीं पहुंचते, तो फुटरेस्ट का इस्तेमाल करें. अपने कंप्यूटर मॉनिटर को आंखों के स्तर पर रखें ताकि आपको गर्दन झुकाने की जरूरत न पड़े.

Sitting For Long Hours At Work Health Problem Risk Check 3 Diseases  Prevention Tips - Amar Ujala Hindi News Live - Health Tips:ऑफिस में घंटों  बैठे रहने से हो सकती हैं ये

हर घंटे लें ब्रेक

लगातार घंटों तक बैठे रहना आपकी पीठ के लिए जहर समान है. हर 45-60 मिनट में अपनी कुर्सी से उठें और 5-10 मिनट का छोटा ब्रेक लें. इस दौरान आप थोड़ा टहल सकते हैं, पानी पी सकते हैं, या कुछ हल्के स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज कर सकते हैं. यह आपकी मांसपेशियों को आराम देगा और ब्लड फ्लो को बेहतर बनाएगा.

सप्ताह में 60 घंटे से अधिक बैठने से आपकी उम्र क्यों बढ़ती है?