India Pakistan War : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से ले ही लिया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को चलाया और पीएम शहबाज शरीफ की पनाह में पल रहे आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर भारतीय सैनिकों ने देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है.
इसी सिलसिले में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी की हर तरफ चर्चा देखने को मिल रही है. ये वहीं सोफिया है जो सेना की ‘सिग्नल कोर’ से जुड़ी उन दो महिला अधिकारियों में से एक थीं, जिन्होंने बीते 7 मई को भारत के सफल सैन्य अभियान के बारे में दुनिया को जानकारी दी थी. ये वहीं दौर था जिसके चलते सोफिया ने भारत का दिल जीत लिया था. इन्हीं कारणों के चलते ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद से सोफिया कुरैशी तेजी से सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग बन बैठी.
शायना ने सोफिया कुरैशी को लेकर कही बड़ी बात
लेकिन, क्या आप ये जानते हैं कि सोफिया कुरैशी की एक जुड़वां बहन भी हैं. वहीं आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी की ऑपरेशन सिंदूर के ऐतिहासिक पल की गवाह सोफिया की बहन शायना सुनसारा भी हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी और शायना सुनसारा का जन्म गुजरात के वडोदरा में एक सैन्य परिवार में हुआ. शायना सुनसारा फैशन डिजाइनर होने के नाते ये एक मॉडल और एक्टर भी हैं. उन्हें 2018 में दादा साहब फालके अवार्ड भी मिल चुका है.
ऐसे में शायना इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग और फिटनेस से जुड़ा अपना पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसी के चलते इंस्टाग्राम पर उनके 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बहन सोफिया का एक वीडियो शेयर किया था. शेयर किए गए इस वीडियो में शायना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जब उनकी बहन ब्रीफिंग के जरिए टीवी पर लोगों को जानकारी दे रही थी, तो इसके बारे में न उन्हें और न ही उनके परिवार को कोई जानकारी थी.
राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट बनी शायना
शायना सुनसारा मिस गुजरात का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. साथ ही राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं. इसलिए शायना को वडोदरा की ‘वंडर वुमन’ के नाम से भी जाना जाता है. शायना ने अपनी बहन सोफिया कुरैशी की तारीफ कर कहा कि ये जानकर हमें खुशी हो रही है कि ऑपरेशन सिंदूर ब्रीफिंग में प्रमुख महिला अधिकारियों में से सोफिया एक हैं.
यह भी पढ़ें: India Pakistan war: पाकिस्तान ने फिर की ये गलती तो…भारतीय सेनाध्यक्ष