Singer KK Death: तो क्या हार्ट अटैक से नहीं हुआ केके का निधन! पत्नी और बेटे का बयान लेगी पुलिस

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का बीती रात को हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वो कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे, इसी बीच उनकी तबियत बिगड़ी और वो होटल चले गए और गिर पड़े. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लेकिन, उनके निधन मामले में नया मोड़ आ गया है. कहा जा रहा है कि केके के स‍िर पर चोट के निशान मिले हैं. केके के निधन की असली वजह हार्ट अटैक है या कुछ और, ये पोस्टमोर्टम के बाद ही पता चलेगी. हालांकि, कोलकाता की न्यू मार्केट पुल‍िस ने असमान्‍य मौत का मामला दर्ज क‍िया है. जिसके बाद आयोजक और होटल स्टाफ संदेह के घेरे में है. पुलिस इनसे पूछताछ भी कर सकती है.

Watch: Singer KK Performs Timeless 'Pal', Hours Before Death

उधर, पुल‍िस केके के परिवार के आने का इंतजार कर रही है. परिवार का कंसेंट म‍िलने और बॉडी की पहचान के बाद पोस्‍टमार्टम क‍िया जाएगा. एसएसकेएम अस्पताल के अमुसार, शव के पोस्‍टमार्टम की तैयारी कर ली गई है. पोस्‍टमार्टम के बाद गायक का पार्थ‍िव शरीर परिवार को सौंप द‍िया जाएगा और निधन कैसे हुआ इसका खुलासा भी पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही किया जाएगा. पुलिस अब पोस्‍टमार्टम की र‍िपोर्ट का इंतजार कर रही है.

https://twitter.com/ANI/status/1531711710473887744?s=20&t=8Fh0K9fQ6XDp8b5w-E004w

केके के निधन की खबर सुनकर उनकी पत्नी और बेटा कोलकाता पहुंच रहे हैं, जिसके बाद पुलिस उनका बयान भी लेगी. पुलिस फिलहाल पोस्‍टमार्टम की र‍िपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे पता चल सके कि मौत का कारण क्या था.

बता दें कि बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके का पूरा नाम कृष्ण कुमार कुन्नथ था. 53 वर्षीय केके मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. 23 अगस्त, 1970 को दिल्ली में जन्मे केके ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी है.