शुभांशु शुक्ला की टल गई उड़ान, अब नई तारीख का ऐलान…

Shubhansu Shukla: Axiom-4 मिशन के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जा रहे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की उड़ान फिलहाल टल गई है. हालांकि, मिशन लॉन्चिंग की नई तारीख भी सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि यह फैसला खराब मौसम की वजह से लिया गया है. अब कैप्टन शुभांशु शुक्ला 10 जून की जगह 11 जून को उड़ान भरेंगे.

ISRO के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के तहत शुभांशु शुक्ला

बता दें कि वायु सेना पायलट ग्रुप कैप्टन शुक्ला को ISRO के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के तहत चुना गया था और वे गगनयान मिशन के शीर्ष दावेदारों में से एक हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक्सिओम-4 मिशन में उनकी यात्रा से अंतरिक्ष उड़ान संचालन, प्रक्षेपण प्रोटोकॉल, माइक्रोग्रैविटी अनुकूलन और आपातकालीन तैयारियों में महत्वपूर्ण व्यावहारिक अनुभव मिलने की उम्मीद है. यह भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं के लिए जरूरी है.

ALSO READ: पूरन ने क्रिकेट को कहा अलविदा…29 की उम्र में लिया संन्यास…

कौन हैं शुभांशु शुक्ला…

गौरतलब है कि लखनऊ में जन्मे 39 वर्षीय शुभांशु शुक्ला को जून 2006 में भारतीय वायुसेना में कमीशन मिला था. उन्होंने अब तक 2,000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव हासिल किया है और सुखोई-30 एमके 1, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एएन-32 जैसे कई विमानों को उड़ाया और परीक्षण किया है. साल 2020 में उन्हें इसरो के गगनयान मिशन के लिए चुना गया था. यह भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान परियोजना है. चार साल बाद, उनकी अंतरिक्ष यात्रा ने एक नया मोड़ लिया है.

ALSO READ : Share Market: लगातार पांचवें दिन तेजी, इतने अंक उछला सेंसेक्स…

IAF पायलट हैं शुभांशु

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना में एक पायलट हैं, जिन्हें ISRO के ऐतिहासिक गगनयान मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक के रूप में चुना गया है. मिशन गगनयान भारत की पहली मानव अंतरिक्ष उड़ान होगी. पैगी व्हिट्सन अमेरिका की सबसे अनुभवी अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं, जो अपने दूसरे कमर्शियल ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन की कमान संभालेंगी.