छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां… शॉटगन ने कसा पीएम पर तंज

0

वैसे तो शॉटगन अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहते है। ताजा मामला अब पीएनबी घोटाला मामले में सामने आया है। जिसमें शॉटगन ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े मियां नरेन्द्र

मोदी औऱ छोटे मियां नीरव मोदी पर तंज सकते हुए कहा कि बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे शुभान अल्लाह। पीएनबी को 11 हजार करोड़ से ज्यादा का चूना लगाकर हीरा व्यापारी नीरव मोदी के विदेश फरार होने की घटना देश में चर्चा का विषय बनी है।

पीएम के चौकादार वाले बयान पर किया पलटवार

मोदी सरकार को विपक्ष ही नहीं बल्कि पार्टी के अंदरखाने से भी बागी लोगों के हमले का सामना करना पड़ रहा है। काफी दिनों से बगावत पर उतरे पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट के जरिए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी के चौकीदार वाले बयान की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गए। उनके ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर्स मौज ले रहे हैं।

also read : …टिकट तो तुम्हारा बाप भी कैंसिल नहीं करा सकता : केजरीवाल

शत्रुघ्न सिन्हा ने सबसे पहले 16 फरवरी को ट्वीट कर लिखा, ‘हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक, चौकीदारे वतन, सभी धोखेबाज दिनदहाड़े फ्राड कर विदेश भाग गए, क्या हम नेहरू को ब्लेम कर सकते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए एयरलाइंस को लाइसेंस दिया?इसके बाद रविवार( 18 फरवरी) को उन्होंने दो ट्वीट कर निशाना साधा,’बड़ा चौकीदार सो गया, छोटा दमदार खो गया, और हम सब देखते रह गए।

 नीरव मोदी को भारतीय रिर्जव बैंक का गर्वनर बना दो ना…

’ तीसरे और अंतिम ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी के कैशलेस इकोनॉमी पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि चौकीदार-ए-वतन के कैशलेस को ऐसे तो न लें, आगे अभी और लोग सामने आने वाले हैं।शत्रुघ्न सिन्हा ही नहीं महाराष्ट्र में सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी पीएनबी घोटाले मामले में बीजेपी पर तीखा वार किया है।

शिवसेना ने सरकार पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा कि ‘भगोड़ा घोटालेबाज नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गर्वनर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को बर्बाद कर सके।” पार्टी के मुखपत्र सामना और दोपहर का सामना में कहा गया “हाल ही में यह सज्जन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस में तस्वीरें खिंचवाते नजर आया था।” संपादकीय में कहा गया कि नीरव को चुनावों के दौरान भाजपा के लिए धन एकत्र करने वाला बताया गया।

जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More