ट्रंप टैरिफ से झटका ! शेयर बाजार में आई तेजी….

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. अमेरिका के मैनहैटन स्थित एक संघीय अदालत ने ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ पर रोक लगा दी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद ज हां एशियाई बाजार झूम उठा है वहीँ, भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिली है. बाजार खुलते ही Sensex 400 अंक और Nifty हरे निशान पर खुला.

खुलते ही उछला Sensex …

बता दें कि, शेयर बाजार में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन कारोबार शुरू होते ही BSE Sensex 400 से आशिक और निफ़्टी भी हरे निशान पर खुला.

ALSO READ : COVID-19 के JN.1 वेरिएंट ने मचाई तबाही, जानें इसके खतरनाक लक्षण

कोर्ट के आदेश के बाद ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम…

इतना ही नहीं कोर्ट के आदेश के बाद ट्रंप ने अपने अधिकारियों का दुरूपयोग करते हुए ऐसा कदम उठाया जो अमेरिकी संविधान के खिलाफ है. दरअसल, ट्रंप ने उन देशों से आने वाले सामान पर समान रूप से टैक्स लगाने का आदेश दिया था, जो अमेरिका से कम सामान खरीदते हैं और उसे ज्यादा सामान बेचते हैं.

ALSO READ :  घर में लगाएं कढ़ी पत्ता, टिकाऊ बनाने के लिए करें ये उपाय

कोर्ट ने दी दलीलें…

बता दें कि कोर्ट ने जो दलीलें दी है उसमें कहा गया है कि, अमेरिकी संविधान के अनुसार विदेशी देशों के साथ व्यापार नियंत्रित करने का अधिकार केवल अमेरिकी कांग्रेस यानी की संसद के पास है न कि राष्ट्रपति के पास.अदालत ने यह भी साफ किया कि मामला राष्ट्रपति के आपातकालीन शक्तियों के अंतर्गत नहीं आता है. कोर्ट ने कहा कि ट्रंप ने जो इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट (IEEPA) के तहत टैरिफ लगाए थे, कानून उन्हें ऐसा असीमित अधिकार नहीं देता है.