50 की उम्र में भी हुस्न का जल्वा बिखेर रही शिल्पा शेट्टी, जानिए कैसे

Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. हालांकि, वो जितनी फिट और स्लिम है ऐसे में तो उनकी एनर्जी भी लाजवाब है. जिसके चलते वो काफी हर पल खुद को फूर्तीला महसूस करती हैं. दिलकश मुस्कान से बॉलीवुड की दुनियां में रंग भरने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आज 8 जून को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. जी हां, 50 साल की शिल्पा शेट्टी की उम्र हर किसी को चौकाने वाली है. इस बढ़ती उम्र में भी वो बेहद खूबसूरत और फिट लगती है. इस बढ़ती उम्र में भी उनकी फिटनेस किसी युवा से कम नहीं है.

लैक्मे फैशन वीक 2018: शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पारंपरिक परिधान में बिखेरा  जलवा

शिल्पा के दिवाने आज भी दर्शक

हैरानी की बात तो ये है कि आज भी एक्ट्रेस शिल्पा कुछ उसी तरह लगती है जब वो अपनी 30 साल की उम्र में बॉलीवुड को अपनी अदाओं पर नचाती थी. ये फिटनेस और खूबसूरती ही है जो उन्होंने न सिर्फ 90 के दशक की ग्लैमरस हीरोइन के तौर पर अपनी छाप छोड़ी, बल्कि आज वो फिटनेस, बिजनेस और ग्लैमर वर्ल्ड की आइकन भी बन चुकी है. तो चलिए आज आपकों बताते है कि फिगर मेंटन रखने के लिए शिल्पा शेट्टी का वर्कआउट रूटीन आखिर कैसा है. ताकि आप खुद भी इसे फॉलों कर खुद को फिट रख सकती हैं. वहीं आज भी शिल्पा की अदाओं के लोग दिवाने हैं.

Shilpa Shetty made over Rs 45 cr on her Rs 6 cr investment in baby care  brand, Alka Yagnik and daughter Syesha Kapoor buy Rs 11.5 crore ,Soha Ali  Khan on Interfaith

शिल्पा का वर्कआउट रूटीन

शिल्पा का वर्कआउट रूटीन बेहद संतुलित है, जिसमें योग, कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग जैसे टिप्स शामिल हैं. खास बात तो ये है कि, वह हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही वर्कआउट करती हैं, जिसके चलते उनके शरीर को आराम मिलता है और ओवरट्रेनिंग से भी बचाव मिलता है.

Shilpa Shetty : कोट्यवधींची मालकीण असलेल्या अभिनेत्री शिल्पा शेट्टीला 'या'  गोष्टीची वाटते प्रचंड भीती; आजही... - Marathi News | bollywood happy  birthday shilpa shetty actress ...

शिल्पा का पसंदीदा योगासन

शिल्पा शेट्टी अपनी माइंड और बॉडी को बैलेंस करने के लिए योग करती है, शिल्पा योग को अपनी फिटनेस का मुख्य हिस्सा मानती हैं. क्योंकि, योग से उनकी बॉडी फ्लेक्सिबल रहती है और माइंड शांत रहता है. योग का वे अक्सर सोशल मीडिया पर प्रमोशन भी करती दिखती हैं.

From Traditional and Modern: 15+ Shilpa Shetty Saree Design and Style Ideas  - efashiontribe

यह भी पढ़ें: नासूर बना खालिस्तानी समर्थक, कनाडाई पत्रकार के साथ किया ये बर्ताव

वह रोजाना 30-45 मिनट योग करती हैं, जिसमें शामिल हैं- सूर्य नमस्कार- पूरे बॉडी के लिए बेहतरीन वार्म-अप, हठ योग- शरीर को लचीला बनाने के लिए, प्राणायाम- स्ट्रेस कम करने और एनर्जी बढ़ाने के लिए. इन सभी के साथ अपनी डाइट में काफी हेल्दी चीजों को शामिल करना, यहीं कारण है कि उनकी फिटनेस और उम्र उन्हें खूबसूरत और जवान बनाने में मददगार साबित होती है.

Shilpa Shetty most popular saree collection # modern saree with blouse  design# Shilpa Shetty blouse - YouTube