शशि थरूर का वीडियो वायरल, गाया गाना- ‘एक अजनबी हसीना से…..’, देखिये वीडियो
अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी को लेकर आए दिन सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस नेता का अलग ही अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी को लेकर आए दिन सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस नेता का अलग ही अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शशि थरूर ने ख़ुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शशि थरूर एक बेहद लोकप्रिय गाने पर परफॉर्मेंस दे रहे हैं।
सुनिए ये गाना:
After the cultural programme by Doordarshan Srinagar for the Parliamentary Standing Committee on Information Technology, I was persuaded to sing for the Members. Unrehearsed and amateur but do enjoy! pic.twitter.com/QDT4dwC6or
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 6, 2021
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने 1974 में आई फिल्म ‘अजनबी’ का गाना ‘एक अजनबी हसीना से मुलाकात हो गई’ गाया। जो राजेश खन्ना और जीनत अमान पर फिल्माया गया था। इस गाने को आरडी बर्मन ने कंपोज और किशोर कुमार ने गाया था।
आइए नजर डालते हैं यूजर्स के कुछ चुनिंदा प्रतिक्रिया पर:
सरजी, आपकी तो रोज ही हसीना से मुलाकात होती रहती है.
— सचिव जी (@AjayRaghav1975) September 6, 2021
एक अजनबी, हसीना से, यूँ मुलाकात, हो गई फिर क्या हुआ, ये ना पूछो, कुछ ऐसी बात, हो गई ….
Perfect choice …great !— Padmaja 🇮🇳 (@prettypadmaja) September 6, 2021
https://twitter.com/KaushalKuldeep/status/1434793224669839360?s=20
दूरदर्शन श्रीनगर द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गाया गाना:
थरूर ने ये गाना आईटी पर बनी संसदीय समिति के लिए दूरदर्शन श्रीनगर की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गाया। बता दें कि, जम्मू कश्मीर के दौरे पर आए सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने बीते शनिवार को यहां उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में समिति के सदस्यों ने राज भवन में सिन्हा से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: मायावती बचपन में देखती थी IAS बनने का सपना, जानिये टीचर से CM बनने तक की कहानी
यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’