मोदी सरकार की लिस्ट में शशि थरूर का नाम, बढ़ने लगी कांग्रेस की बीपी

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चले युद्ध के बाद से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए भारत सरकार अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है. जी हां, केंद्र सरकार ने देश को रिप्रजेंट करने के साथ ही पाकिस्तान का असली चेहरा सामने लाने के लिए ऑल पार्टी डेलीगेशन बनाने का एक बड़ा फैसला लिया है. बड़ी बात तो ये है कि इस लिस्ट में शशि थरूर और रविशंकर प्रसाद समेत 7 सांसदों के नाम शामिल हैं. ऐसे में हैरानी की बात तो ये है कि, कांग्रेस पार्टी ने खुद अपने सांसद शशि थरूर का नाम नहीं दिया था. जिसके बाद भी केंद्र की लिस्ट में उनका नाम देख हर कोई भौचक्का हो उठा.

शशि थरूर ने की PM मोदी की तारीफ, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला तो BJP ने कहा-  उन्होंने अपने दिल की बात की | Congress leader Shashi Tharoor praised Prime  Minister Narendra Modi

थरूर बने राजनीतिक गलियारों की चर्चा

इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से ऑल पार्टी डेलिगेशन के लिए पार्टी से 4 सांसदों का नाम देने की बात कही थी, जिस पर कांग्रेस पार्टी ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और राजा वडिंग का नाम सुझाया.

Shashi Tharoor backs PM Modi on Kashmir issue, says 'we are with him at  UN'- The Week

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में SIA टीम ने की छापेमारी, लश्कर के मददगार गिरफ्तार

लेकिन, जब केंद्र सरकार द्वारा डेलिगेशन की लिस्ट जारी हुई तो दिए गए नामों में से किसी का भी नाम शामिल नहीं था. ऐसे में इस लिस्ट ने हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिरकार जब कांग्रेस ने शशि का नाम देना जरूरी नहीं समझा तो केंद्र की मोदी सरकार ने भला कैसे चुन लिया था. जिसकों लेकर राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा का विषय बन बैठा.

शशि थरूर चाहिए… ऑल पार्टी डेलिगेशन के लिए सरकार की डिमांड, पार्टी बोली-  आंतरिक मामला… कांग्रेस नेताओं की बढ़ी टेंशन - Center demand Shashi Tharoor  name for all ...

डेलिगेशन लिस्ट ने कांग्रेस को दिया टेंशन

हालांकि, मोदी सरकार की लिस्ट में शशि थरूर का नाम होना कांग्रेस के लिए एक बड़ी चिंता और मुसीबत बन बैठी है. कारण ये कि आखिरकार ऐसी क्या वजह आ पड़ी जो थरूर का नाम देने में पार्टी इतना हिचकिचा रही है. तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार ने डेलिगेशन के लिए थरूर का ही नाम क्यों चुना, जो काफी सोचने वाली बात है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में अब ये कयास लगाये जा रहे है कि कहीं थरूर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह पार्टी से दगेबाजी ना कर बैठे.

Congress angry Shashi Tharoor name central delegation

जानिए ऑल पार्टी डेलिगेशन लिस्ट में किन नेताओं के नाम शामिल

आपको बता दें, कि सरकार की तरफ से जारी ऑल पार्टी डेलिगेशन लिस्ट में कांग्रेस नेता शशि थरूर के अलावा भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, जेडीयू नेता संजय कुमार झा, भाजपा नेता बैजयंत पांडा, डीएमके नेता कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले और शिव सेना नेता श्रीकांत एकानाथ शिंदे का नाम शामिल है.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)