भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर हरे निशान पर खुला. शेयर बाजार खुलते ही दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले. कल बाजार में हुई गिरावट के बाद आज एक बार फिर तेजी दिखी. सेंसेक्स 219 एयर निफ़्टी 111 अंक की बढ़त के साथ खुला. शुरूआती बाजार में मिडकैप के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी
अदाणी ग्रुप के शेयर में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी,अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स, एसीसी ,अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे.
ALSO READ : यूपी ATS को बड़ी सफलता,वाराणसी से ISI एजेंट तुफैल गिरफ्तार…
आईटीसी और आईटी शेयरों ने दिखाई मजबूती
शुरुआती कारोबार में आईटीसी के शेयरों में करीब 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही आईटी सेक्टर और रियल एस्टेट शेयरों ने भी बाजार को सपोर्ट दिया.
ALSO READ : ‘तुम हमारा पानी बंद करोगे, हम तुम्हारी सांसः PAK जनरल
एफएमसीजी इंडेक्स सबसे आगे
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. इसके बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.9 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की तेजी देखी गई.निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स भी हरे निशान में रहे और दोनों में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.