Share Market: भारतीय शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ शुरू हुई. यानी आज 2 जून को शेयर बाजार लाल निशान पर खुले. बाजार के पहले दिन सेंसेक्स में 762 अंक और Nifty में 212 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
एक्सपर्ट्स की राय…
बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था ने जनवरी और फरवरी तिमाही में 7.4% की वृद्धि दर्ज की है. यह अनुमान से कहीं ज्यादा है. कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी के कारण यह उछाल आया है. बाजार को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 6 जून को होने वाली अपनी पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है. इससे फाइनेंस, ऑटो, रियल एस्टेट और कंज्यूमर गुड्स जैसे सेक्टरों में तेजी आ सकती है.
क्या है चुनौती…
विजयकुमार ने कहा कि घरेलू स्तर पर चौथी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.4% रही जो उम्मीद से बेहतर है. इससे अच्छी खबरें मिल रही हैं. कंजम्प्शन एक्सपेंडिचर और कैपिटल एक्सपेंडिचर में अच्छे संकेत मिल रहे हैं. कम महंगाई और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के साथ, यह FY26 में लगातार आर्थिक विकास के लिए एकदम सही माहौल है. एकमात्र चुनौती कमजोर अर्निंग ग्रोथ है.
दिग्गज कंपनियों के शेयर बिखरे
बाजार में गिरावट के साथ शुरू हुए कारोबार के दौरान दिग्गज भारतीय कंपनियों के शेयर खुलते ही बिखरे हुए नजर आए और Reliance से लेकर HDFC Bank तक के शेयर टूट गए. खबर लिखे जाने तक मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस का शेयर 1.50% फिसल गया.
IPL 2025 : फाइनल में पंजाब, IPL को मिलेगा नया चैंपियन
वैश्विक बाजार में गिरावट
अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 1.21 प्रतिशत नीचे गिर गया तो वहीं ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में भी 0.83 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. एएसएक्स 200 भी 0.1 प्रतिशत फिसल गया. हालांकि, कोस्पी इसके विपरीक्ष .03 प्रतिशत उछलकर ऊपर आया. इसके अलावा, सार्वजनिक अवकाश की वजह से मलेशिया, चीन और न्यूजीलैंड के शेयर बाजार में छुट्टी रही.