Share Market: लगातार पांचवें दिन तेजी, इतने अंक उछला सेंसेक्स…

शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार पांचवें दिन भी तेजी देखी गई. बता दें कि RBI रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी तेजी है वहीं स्टॉक मार्केट में आरबीआई की पॉलिसी के बाद लगातार तेजी बनी हुई. बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है. आज के शुरूआती बाजार में सेंसेक्स 136 अंक और निफ़्टी में 54 अंक की बढ़त देखी गई.

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार में आज फिर तेजी देखने को मिली.

ALSO READ : बढ़ती उम्र में योगा करने के जानिए बेहतरीन फायदे, पढ़ें खबर

क्या कहते हैं विशेषज्ञ ?

जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘निफ्टी के निकट भविष्य में 24,500-25,500 के दायरे में रहने की संभावना है. निफ्टी को ऊपरी बैंड से आगे ले जाने के लिए कोई अल्पकालिक ट्रिगर नहीं हैं. कुछ मुनाफा वसूली से बाजार में थोड़ी गिरावट आने की आशंका है.

ALSO READ : पूरन ने क्रिकेट को कहा अलविदा…29 की उम्र में लिया संन्यास…

Nifty ने किया ब्रेकआउट…

बता दें कि काफी समय के बाद निफ़्टी ने 25000 का ब्रेकआउट कर दिया और वायदा सेगमेंट में यह इसके ऊपर बंद भी हुआ. ICICI के जय ठक्कर का कहना है कि इससे निफ़्टी के 25500 के ब्रेकआउट की संभावना और बढ़ जाती है. यह इसका तत्कालिक लक्ष्य है.