दिल्ली HC से लालू यादव को झटका, खारिज हुई याचिका

Land for Job Scam: लालू परिवार पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है. एक ओर गृह कलेश तो दूसरी ओर उनका जमीनी घोटाला मामला अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. जी हां, दिल्ली हाई कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में लालू यादव को राहत देने से साफ इनकार कर दिया है. अदालत ने सीबीआई द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने वाली उनकी याचिका को सुनवाई में आज खारिज कर दिया है. जिसके चलते लालू परिवार को एक बड़ा झटका लगा है.

लालू, तेजस्वी और बाकी नामजद आरोपियों को कोर्ट ने किया समन, लैंड फॉर जॉब स्कैम में बड़ा झटका - land for job scam summons Lalu Tejashwi other named accused big setback ntc -

जमीन घोटाले मामले की अभी भी हो रही जांच

राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले की जांच अभी भी प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कर रही हैं. बता दें दिल्ली हाईकोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान कहा कि, याचिका काफी लंबित होने के बावजूद याचिकाकर्ता को सभी तर्क ट्रायल कोर्ट के समक्ष चार्ज फ्रेमिंग की सुनवाई के समय रखने की पूरी आजादी होगी.

लालू यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, लैंड फॉर जॉब मामले में याचिका खारिज | Live Dainik-Latest & Live News in Hindi

यह भी पढ़ें: सजा का ऐलान होते अब्बास अंसारी की रद्द विधायकी, 2 साल की हुई जेल

साथ ही याचिकाकर्ता के लिए एक बेहतर अवसर भी होगा. जिसमें अपने पक्ष को रखने के साथ ही उस पर निर्णय भी प्राप्त करने की उसे छूट होगी. इसी के आगे कोर्ट ने ये कहा कि, ट्रायल कोर्ट में इस मामले को विशेष न्यायाधीश के समक्ष बहस करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है, साथ ही इस मामले की कार्यवाही पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कारण सामने नहीं है.
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में CBI ने लालू यादव को तलब किया

जानिए क्या है पूरा मामला

आरोप है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले में लालू यादव ने उम्मीदवारों से उनकी जमीन हड़पने की मंशा से उनसे हस्ताक्षर करवाए थे, साफ शब्दों में कहे तो ये मामला रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के घोटाले से जुड़ा हुआ है. जिसमें सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों को घोटाले का आरोपी बताया है.