Land for Job Scam: लालू परिवार पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूटता नजर आ रहा है. एक ओर गृह कलेश तो दूसरी ओर उनका जमीनी घोटाला मामला अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. जी हां, दिल्ली हाई कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में लालू यादव को राहत देने से साफ इनकार कर दिया है. अदालत ने सीबीआई द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के मामले में ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने वाली उनकी याचिका को सुनवाई में आज खारिज कर दिया है. जिसके चलते लालू परिवार को एक बड़ा झटका लगा है.
जमीन घोटाले मामले की अभी भी हो रही जांच
राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले की जांच अभी भी प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई कर रही हैं. बता दें दिल्ली हाईकोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान कहा कि, याचिका काफी लंबित होने के बावजूद याचिकाकर्ता को सभी तर्क ट्रायल कोर्ट के समक्ष चार्ज फ्रेमिंग की सुनवाई के समय रखने की पूरी आजादी होगी.
यह भी पढ़ें: सजा का ऐलान होते अब्बास अंसारी की रद्द विधायकी, 2 साल की हुई जेल

जानिए क्या है पूरा मामला
आरोप है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले में लालू यादव ने उम्मीदवारों से उनकी जमीन हड़पने की मंशा से उनसे हस्ताक्षर करवाए थे, साफ शब्दों में कहे तो ये मामला रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के घोटाले से जुड़ा हुआ है. जिसमें सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों को घोटाले का आरोपी बताया है.