वाराणसी: रविदास जयंती के साथ ही सीर गोवर्धनपुर मिनी पंजाब में तब्दील होने लगता है. जिसको लेकर तैयारी आप अंतिम चरण में है. जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दौरान यहां पर मेले सा नजारा रहता है. पूरा सीर गोवर्धनपुर भक्तिभाव के रूप में सराबोर बोल रहा है.
पीएम से सीएम तक है पहुंचते है
पीएम से लेकर सीएम सहित केंद्रीय और राज्य मंत्री शीश नवाने पहुंचते हैं. इसके साथ ही इस बार ज्यादा रैदासियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसका मुख्य कारण महाकुंभ बताया जा रहा है. बातचीत के दौरान के एल सरोवर रविदास मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि इस बार प्रयागराज में महाकुंभ लगा है और रविदास जयंती पर लोग स्नान के बाद संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के दर पर जरूर आएंगे. जिस कारण इस बार पिछले बार की अपेक्षा दर्शन करने के लिए देश के साथ ही विदेशों से भी एनआरआई की संख्या बढ़ाने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार नया विश्राम ग्रीक बनाया गया है यह विश्रामगृह लगभग 60 कामरूप का है और इसमें एनआरआई रहेंगे. इस विश्रामगृह में रहने सहित अन्य सारी सुविधाएं मौजूद रहेगी.
प्रधानमंत्री मोदी को भेजा गया निमंत्रण
सरोवर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य कई राजनेताओं को निमंत्रण भेजा गया है उन्होंने कई राजनेता सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आने की संभावना जताई. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बेगमपुरा से श्रद्धालु घर पहुंचेंगे इसके साथ ही 10 को ये चेयरमैन संत निरंजन दास और एनआरआई स्पेशल बेगमपुरा से कैंट स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद कैंट स्टेशन पर ही संत निरंजन दास का भव्य स्वागत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 2 फरवरी से सेवादारों का आने का क्रम प्रारंभ हो गया है यह लगातार 8 फरवरी तक चलता रहेगा. 21 जनवरी से ही यहां पर शबदकीर्तन और पाठ प्रारंभ हो गया है. अभी तक लगभग 500 सेवादार आ चुके हैं और लगभग 5000 सेवादार इस बार मौजूद रहेंगे.
ALSO READ : Champion Trophy में बदलाव चाहते हैं आश्विन, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका…
उन्होंने बताया कि जो भी सेवादार सीर गोवर्धनपुर गुरु रविदास जी की जन्मस्थली पहुंचते हैं वे सभी लोग निस्वार्थ भाव से यहां पर लोगों की सेवा करते हैं उन्होंने बताया की सेवा में मुख्य रूप से लोगों को भोजन वितरण, रहने की व्यवस्था, लोगों को कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन, दवा वितरण सेवा भाव साफ सफाई सहित अन्य विभिन्न कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार हम लोगों ने ज्यादा टेंट और वह भी बड़े साइज का बनवाया है. सेवादार आने के साथ ही भंडारा प्रारंभ हो गया है.
ALSO READ : पूर्व राष्ट्रपति की स्मारक के बगल में बनेगा मनमोहन मेमोरियल
उन्होंने बताया कि यात्रियों को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लाइट के साथ पाल सहित हजारों की संख्या में जगह-जगह लाइट लगाए जाएंगे. महिला और पुरुष को रहने के लिए अलग-अलग टेंट बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही 28 जनवरी तक पंजाब से गेहूं और चावल आ चुका है. हरी सब्जियां तथा कुछ अन्य मसाले यही से लिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य रूप से ट्रस्टी एनडी चिमा ट्रस्टी, केएल सरोवा और मैनेजर हर गोपाल का विशेष योगदान रहता है.