IND vs ENG Dream 11: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था जहाँ भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. भारत की तरफ से ओपनर अभिषेक शर्मा ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया तो वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की.
अभिषेक शर्मा चोटिल…
बता दें कि पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करने वाले अभिषेक शर्मा चोटिल हो गए हैं. अभिषेक को नेट अभ्यास करते हुए चोट लगी है. बताया जा रहा है कि कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया. अभिषेक को दर्द में देखा गया और वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए. उसके बाद उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की. ऐसे में कहा जा रहा है कि यदि अभिषेक आज का मैच नहीं खेलते है तो वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
शमी की हो सकती है वापसी…
बता दें कि 14 महीने के बाद शमी को टीम में चुना गया है लेकिन अभी उनके खेलने का इन्तजार है. पहले मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि शायद दूसरे मुकाबले में शमी को मौका मिल जाए. दूसरे मुकाबले से पहले अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नेट सत्र के दौरान लगभग एक घंटे तक जमकर पसीना बहाया, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर स्थिति अब भी साफ नहीं है.
ALSO READ: माफिया से महामंडलेश्वर तक…महामंडेश्वर बनी ममता कुलकर्णी का विवादों से गहरा नाता…
जानें क्या है पिच का मिजाज…
बता दें कि, आज के मैच के लिए चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होती है.पिच काफी स्लो होती है. ऐसे में लो स्कोरिंग मैच होने की संभावना है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन– अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी/रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.
ALSO READ : महाकुंभ 2025: जब्त 250 अवैध गैस सिलेंडरों से बनेगा ‘सुरक्षा अमृत कलश’
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन : जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल रशीद, मार्क वुड.