IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कटक के बारामती स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के बाद आज भारत की नजर सीरीज में कब्ज़ा करने की होगी ,वहीं इंग्लैंड की निगाहें मुकाबले को जीतकर सीरीज में बने रहने की है.
आज का मुकाबल भारतीय समयानुसार दोपहत 01: 30 बजे शुरू होगा और टॉस 1 बजे होगा. जानकारी के अनुसार टीम इंडिया पहले मैच में जीत के बाद भी एक बदलाव के साथ उतर सकती है. वहीं इंग्लिश टीम में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दोनों टीमों में आज कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
रोहित और कोहली पर फैंस की निगाहें…
बता दें कि, इस सीरीज में सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हुई है. दोनों स्टार बल्लेबाज फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पहले वनडे में भी रोहित महज 2 रन बना पाए थे. हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर लेंगे. कहा जा रहा है कि अगर भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जितनी है तो इन दोनों की फॉर्म बहुत जरूरी है.
वरुण कर सकते हैं डेब्यू…
जानकारी मिल रही है कि आज के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिल सकता है. टी- 20 सीरीज में वरुण ने इंग्लैंड को खूब फंसाया था और 5 मैचों में 14 विकेट हासिल किये थे.
ALSO READ: मैक्सिको में बड़ा हादसा… 41 लोग जिंदा जले….
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद/मार्क वुड.