चीन में SCO की बैठक, रक्षामंत्री राजनाथ होंगे शामिल…

SCO Meeting: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहली बार चीन दौरे पर जाएंगे. वह इस बार शंघाई संगठन की बैठक में शामिल होंगे. इस दो दिवसीय सम्मेलन में आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ाने पर जोर देंगे. राजनाथ सम्मेलन के लिए चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत के बंदरगाह शहर किंगदाओ की यात्रा कर रहे हैं.

राजनाथ की पहली चीन यात्रा…

बता दें कि राजनाथ सिंह की यह पहली चीन यात्रा है.एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, एससीओ के सिद्धांतों के प्रति भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित करने, वृहद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा प्राप्त करने की दिशा में भारत के दृष्टिकोण पर जोर देने और क्षेत्र में आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करने के लिए संयुक्त और सतत प्रयासों का आह्वान करने की उम्मीद है.

ALSO READ : Weather: दिल्ली में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें 15 राज्यों के मौसम का हाल…

द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगें राजनाथ सिंह

कहा गया है कि रक्षा मंत्री एससीओ के भीतर अधिक व्यापार, आर्थिक सहयोग और संपर्क की आवश्यकता पर भी जोर दे सकते हैं. वह चीन और रूस सहित कुछ भागीदार देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

ALSO READ : जाने कौन हैं 23 वर्षीय जाह्नवी डांगेटी, जो 2029 में अंतरिक्ष में भरेंगी उड़ान

रक्षामंत्री का बयान…

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत क्षेत्र में बहुपक्षवाद, राजनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच आपसी संपर्क को बढ़ावा देने में एससीओ को विशेष महत्व देता है. इसमें कहा गया है कि एससीओ संप्रभुता, राष्ट्रों की क्षेत्रीय अखंडता, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने, आपसी सम्मान, समझ और सभी सदस्य देशों की समानता के सिद्धांतों के आधार पर अपनी नीति का पालन करता है.