योगी जी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बात करते हैं… मेरी बिटिया तो मर गई

0

सोमवार की शाम को कुछ मनचलों ने एक स्कूल जाती छात्रा को जिन्दा जला दिया। बीती रात दो बजे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में उसने अपना दम तोड़ दिया। आलम कुछ यूं है इतनी बड़ी वारदात होने के बाद भी पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है।

योगी जी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’की करते हैं बात

छात्रा के पिता ने कहा कि एक तरफ योगी सरकार प्रदेश और देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की बात करते है। तो दूसरी तरफ लड़कियों का घर के बाहर सुरक्षित नहीं हैं। मेरी बेटी की क्या गलती थी। वो तो स्कूल जा रही थी जब युवकों ने उस पर पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया।

छात्रा को लगाई थी आग

गौरतलब है कि छात्रा संजलि (15) पुत्री हरेंद्र सिंह जाटव निवासी गांव लालऊ से डेढ़ किमी दूर नौमील गांव में स्थित अशरफी देवी छिद्दा सिंह इंटर कॉलेज में पढ़ती है। वह छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही थी। घर से 500 मीटर पहले हमलावरों ने उसे रोका और उसके सिर पर पेट्रोल से भरी पूरी बोतल खाली कर दी। वह कुछ समझ पाती, इससे पहले ही लाइटर से आग लगा दी और भाग निकले। संजलि जोर से चिल्लाई, जमीन पर लेटकर आग बुझाने की कोशिश की।

Also Read :  यूं ही नहीं IIT कानपुर पर मल्टीनेशनल कंपनियां कर रही हैं पैसों की बरसात

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे युवक अजय ने उसे देखकर उसके घर पहुंच सूचना दी। यूपी- 100 की गाड़ी से संजलि को एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। पहले तो छात्रा को फ़ौरन ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जब उसकी हालत वहां स्थिर नहीं हुई तो उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार की रात छात्रा की मौत हो गयी।

खास बात यह है कि घटना को 24 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अभी तक पुलिस छात्रा को जलाने वाली युवकों को पकड़ने में नाकामयाब रही है। मलपुरा में हुई वारदात के समय डीजीपी ओपी सिंह महज घटना से 15 किमी दूर ताजमहल के पास फाइव स्टार होटल में आगरा रेंड के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More