मेयर के आश्वासन पर नाविकों की हड़ताल समाप्त, अब चलेंगी नाव

वाराणसी: मेयर अशोक कुमार तिवारी के आश्वासन के बाद नाविकों ने 36 घंटे बाद मंगलवार की शाम हड़ताल समाप्तू कर दी. इसके साथ ही गंगा में नौकायन शुरू हो गया. साथ ही कछ और भी निर्णय लिए गए हैं. नाविकों का नेतृत्व कर रहे मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने बताया कि शाम पांच बजे तक नौका संचालन की बंदिश भी समाप्तश कर दी गई है.

अब रात आठ बजे तक गंगा में नौका संचालन किया जा सकेगा.बता दें कि पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए नाविकों ने सोमवार की सुबह पांच बजे से नौका संचालन बंद कर हड़ताल कर दी थी. इस वजह से दो दिन तक पर्यटक गंगा में नौकाविहार से वंचित रहे. ओवरलोडिंग के आरोप में पुलिस की ओर से जब्त की गई 12 नावों को छोड़ने की मांग को लेकर काशी के 84 घाटों के नाविकों ने नौका संचालन बंद कर दशाश्वमेध घाट पर दो दिन तक सभा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी.

जब्त नावें भी छोडी जाएंगी…

प्रमोद मांझी ने बताया कि मेयर ने उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी ने भी उनसे मुलाकात की है. जिलाधिकारी ने नाविकों की मांगों को मानने का आश्वासन दिया. इसके बाद नौका संचालन शुरू कर दिया गया. प्रमोद मांझी ने बताया कि हमें आश्वासन दिया गया है कि बुधवार को जब्त सभी नावें छूट जाएंगी. उधर, मेयर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि गंगा में नौकायन की पूर्ववत व्यवस्था जारी रहेगी. पुलिस और प्रशासन के अफसरों से नाविक समाज की वाजिब मांगों पर ध्यान देने के लिए कहा गया है. जल पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर एसआर गौतम ने कहा कि नाविकों की क्या मांग मानी गई, इसकी जानकारी नहीं है. हमारे लिए नाव पर सवार होने वाले यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.

किसी भी नाव पर लाइफ जैकेट के बगैर यात्री मिलेंगे या ओवरलोडिंग मिलेगी तो जल पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी. सुरक्षा के लिहाज से किशोरों द्वारा नाव संचालन भी नहीं होने दिया जाएगा. सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए नाव संचालन करने वाले नाविकों के साथ जल पुलिस चौबीसों घंटे खड़ी मिलेगी.

ALSO READ : केजरीवाल बोले- गुंडागर्दी को हराकर सच्चाई को जिताना है

अब नगर निगम नहीं जारी करेगा नावों का लाइसेंस

अब नगर निगम की ओर से नावों का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण अधिनियम 2023 के तहत गंगा में नावों, मोटरबोट और क्रूज का संचालन किया जाएगा. गंगा में प्रतिदिन 2500 छोटी-बड़ी नावों और क्रूज का संचालन होता है. अनुमान के मुताबिक महाकुंभ के पलट प्रवाह के इन दो दिनों में करीब 12 लाख रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. गंगा में छह बड़े क्रूज जबकि 500 बड़े बजड़ों और नावों का संचालन होता है.

ALSO READ : यति नरसिंहानंद गिरी ने CM योगी को लिखा खून से पत्र, की यह मांग…

इस प्राधिकरण में परिवहन विभाग, वित्त विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, पर्यटन विभाग, नगर निगम, जल पुलिस, पुलिस विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, आईडब्लूएआई की ओर से नामित सदस्य होंगे. इनकी ओर से नदियों में संचालित होने वाले सभी प्रकार के नावों का किराया और सुरक्षा मानक तय होंगे.

Hot this week

सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी तमिल संगमम् का किया उद्घाटन

वाराणसी। काशी-तमिल संगमम् 3.0 कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन शनिवार...

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर युवकों का उत्‍पात, DMRC ने दी प्रतिक्रिया

National News: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन से हैरान...

प्रयागराज में ‘एयर कुम्भ’! चार्टर्ड फ्लाइट्स का नया रिकॉर्ड

प्रयागराज में जारी महाकुंभ ने इस साल कई ऐतिहासिक...

Topics

सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी तमिल संगमम् का किया उद्घाटन

वाराणसी। काशी-तमिल संगमम् 3.0 कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन शनिवार...

प्रयागराज में ‘एयर कुम्भ’! चार्टर्ड फ्लाइट्स का नया रिकॉर्ड

प्रयागराज में जारी महाकुंभ ने इस साल कई ऐतिहासिक...

डर्टी कॉमेडी का बुरा असर! अपूर्वा मखीजा का आईफा से पत्ता साफ

इंडियाज गॉट लेटेंट शो की होस्ट अपूर्वा मखीजा को...

विक्की कौशल की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल एक बार फिर अपनी दमदार...

Related Articles

Popular Categories