Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ की अष्टमी पर प्रयागराज के संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे. मोदी आज सुबह 10:45 मिनट पर प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी ने किया. पीएम मोदी कार से अरैल वीआइपी जेटी और वहां से निषादराज क्रूज से संगम गए, जहां त्रिवेणी में स्नान के बाद गंगा पूजा कर देश की कुशलता का कामना की…
पीएम मोदी ने संगम में लगाई डुबकी…
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई. त्रिवेणी संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष की माला पहनकर पूरे मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की परिक्रमा की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में रहे लेकिन पीएम ने अकेले ही डुबकी लगाई. इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद रहे.
स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा – अर्चना की. अरैल क्षेत्र में उनकी सुरक्षा के लिए खास अलर्ट जारी किया गया था. पीएम के आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई थी.
ALSO READ : मिल्कीपुर के मतदान में हेराफेरी, अखिलेश ने चुनाव आयोग से की शिकायत
यहां देंखे दौरे की भव्य तस्वीरें…
संगम में स्नान करते पीएम मोदी…
संगम में सीएम योगी संग पीएम मोदी…
संगम में आरती करते पीएम मोदी…
गंगा मां की पूजा करते पीएम मोदी…