सचिन पायलट ने किया RSS पर तीखा हमला-‘हाफ पैंट पहनकर भाषण देना राष्ट्रवाद नहीं’

0

किसान आंदोलन के समर्थन में जयपुर के शहीद स्मारक पर आयोजित प्रदेश कांग्रेस के धरने में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मोदी सरकार पर जमकर बरसे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने मोदी सरकार को घमंडी और तानाशाही सरकार करार दिया।

BJP और RSS पर बरसे पायलट-

jaipur-congress-1

सचिन पायलट ने RSS और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह जो नेकर पहनकर नागपुर से भाषण करते है वो राष्ट्रवाद नहीं है। किसान के साथ खड़ा होना ही सच्चा राष्ट्रवाद है। पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कई बड़े किसान नेता निकले है।

आगे कहा कि भाजपा से किसान नेता कभी नहीं हो सकता है। ना कभी हुआ है। हां, ये लोग किसानों के हितैषी बनकर वोट जरूर ले सकते है। कई महीनों बाद प्रदेश कांग्रेस के धरने में पायलट के इस बयान को सियासी मायनों में काफी अहम माना जा रहा है।

साथ दिखे पायलट और सीएम गहलोत-

congress

कांग्रेस के इस धरने में कई महीनों बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट एक ही मंच पर पास बैठे नजर आए। सचिन पायलट ने भाषण में कहा कि आज किसान आंदोलन के साथ भयभीत भी है।

उन्होंने कहा कि वह चिंता करता है कि बच्चों का पालन कैसे होगा। केंद्र के नेताओं की कई दौर की वार्ता हो रही है कि लेकिन हल नहीं निकल नहीं रहा है। केंद्र की मोदी सरकार को इस पर पुनर्विचार कर वापस लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सचिन पायलट को पद से हटाए जाने पर कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी, कई जगहों पर प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: फसल बर्बाद हुई तो किसान को लगा सदमा, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More