मिल्कीपुर: उत्तर प्रदेश की सबसे हाट सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अब भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने- सामने हैं. मिल्कीपुर विधानसभा सीट में आज मतदान हो रहा है, लेकिन अखिलेश यादव और उनकी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए तमाम आरोप लगाए हैं. सपा प्रत्याशी से लेकर पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तक शिकायतें कर रहे हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक पुलिस अधिकारी का फोटो पोस्ट कर उसे तत्काल हटाने और दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है.
पुलिस कर रही बुर्का पहने महिला की जांच…
बता दें कि मिल्कीपुर में मुस्लिम महिलाओं की जांच पुलिस के अधिकारी और सिपाही उनके बुर्के को हटाकर अपना मुंह दिखाने के लिए कह रहे हैं जिसको लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अखिलेश ने लिखा कि- मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फ़र्ज़ी वोट डालने की बात अपने मुँह से कहनेवाले ने साफ़ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त हैं. निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?.
सपा ने लगाए आरोप…
बता दें कि, मिल्कीपुर में डाले जा हे वोट को लेकर सपा ने आरोप लगाया है कि वोट करने आ रही महिलाओं की बुर्का हटाकर चैकिंग की जा रही है. सपा ने पत्र लिखकर कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर मतदान कर्मियों के द्वारा जांच की जा रही है.
ALSO READ : अमेरिका से भारत लौटा अवैध प्रवासियों का समूह… यूपी के तीन लोग आए वापस…
लोकसभा में जीत के बाद सपा के हौसले बुलंद…
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने फैज़ाबाद सीट पर जीत दर्ज की थी जिसके बाद से पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद है. इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अखिलेश ने एक सभा की थी और कहा था कि, इस बार भी मिल्कीपुर में सपा की जीत होगी लेकिन भाजपा और योगी सरकार ने इसे अपनी साख मानते हुए पूरा दमखम लगा दिया है.
ALSO READ : सोने की कीमत में लगातार पांचवें दिन उछाल, चांदी की तेजी पर ब्रेक
हम पूरी तरह तैयार…अजीत प्रसाद
सपा उम्मीदवार ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं, हर बूथ पर हमारे पोलिंग एजेंट हैं लेकिन हमें कुछ जगहों से सूचना मिल रही है कि एजेंटों को बाहर रखा जा रहा है और मतदाताओं को प्रशासन द्वारा डराया-धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक घाटमपुर, शिवनाथपुर, कुमारगंज से शिकायत मिली है. वहीं सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भाजपा की सरकार ने लगातार दबाव डालकर चुनाव को प्रभावित किया है.