Apna Dal S: उत्तर प्रदेश 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी साल अभी से अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. एनडीए की सहयोगी अपना दल (एस) ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. जाटव आरपी गौतम को अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
मई में राजकुमार पाल ने दिया था इस्तीफ़ा…
बता दें कि राजकुमार पाल ने मई के शुरुआत में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. पाल ने पार्टी पर उपेक्षा और विचारधारा से भटकने का आरोप लगाया था. साथ ही पार्टी की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र भेज कर इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफा देने के बाद से अपना दल एस यूपी के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. इसी क्रम में 29 मई को नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया गया है.
ALSO READ : घर- घर सिंदूर पहुंचाएगी भाजपा, 9 जून से चलेगा अभियान..
पार्टी वरिष्ठ नेताओं शामिल आरपी गौतम
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद जाटव आरपी गौतम को प्रति का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शामिल है. कहा जा रहा है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जाटव आरपी गौतम मौजूदा समय में प्रदेश अध्यक्ष (सहकारिता मंच) के पद पर कार्यरत थे.
ALSO READ : एक दिन Pok हमारा होगाः राजनाथ सिंह
पार्टी अकेले लड़ेगी पंचायत चुनाव..
बता दें कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एलान किया है कि पार्टी आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में अकेले दमखम दिखाएगी. ऐसे में पार्टी को एकजुट करने के लिए आरपी गौतम के सामने कई चुनौतियां है. कहा जा रहा है कि, पंचायत चुनाव 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है. वहीं अपना दल एस के नेता संजीव सिंह राठौर ने बताया कि जाटव आरपी सिंह समाज से जुड़े हुए एक बड़े नेता हैं. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है, उसी का आज उन्हें इनाम मिला है.