Ranji Trophy 2024-25: शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को विश्व कप दिलाने में अहम् भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला पिछले कई महीनों से खामोश हो गया है. रोहित शर्मा का बल्ला किसी भी टूर्नामेंट के मैचों में नहीं चल रहा है चाहे वह वनडे सीरीज हो या टेस्ट सीरीज. इसके चलते रोहित लगातार अपने फैंस को निराश कर रहे हैं. दूसरी ओर BCCI के नए नियम के अनुसार अब सभी खिलाडियों को रणजी खेलना जरूरी हो गया है लेकिन यहां भी रोहित ने एक बार फिर सब को निराश किया.
मुंबई के तरफ से खेल रहे रोहित…
बता दें कि रणजी ट्रॉफी फेज दो का आगाज हो गया है. मुंबई और जम्मू के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं. मुकाबले में मुंबई पहले बल्लेबाजी कर रही है. मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की और एक बार फिर ये दोनों ही खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए.
रोहित शर्मा हुए फ्लॉप…
गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी खेलकर आई है. इस सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इसके चलते रोहित ने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया था.
ALSO READ : एक्शन में NIA, चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक मामले में 16 ठिकानों पर की छापेमारी
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के बाद BCCI की सलाह…
बता दें कि बॉर्डर- गावस्कर की हार के बाद BCCI ने सभी खिलाडियों को रणजी खेलने की सलाह दी थी. BCCI की सलाह के बाद रोहित ने भी रणजी खेलने का फैसला किया. रोहित की पूरे 10 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी हुई और पहले ही मैच में रोहित फ्लॉप साबित हुए.
ALSO READ : क्या है डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ योजना, किन देशों पर पड़ेगा असर?
3 रन बनाकर आउट हुए रोहित…
जम्मू और मुंबई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोहित ने 19 गेंदों में महज 3 रन बनाकर आउट हुए.रोहित को उमर नाजिर ने आउट किया. रोहित शर्मा का आउट होने का तरीका कुछ वैसा ही था जैसे वे एडिलेड टेस्ट में हुए थे. रोहित के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी इस मैच की पहली पारी में कुछ बल्लेबाजी नहीं कर पाए. जायसवाल पहली पारी में 8 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हुए.