Republic Day 2025: भारत 26 जनवरी को अपना 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. जिसका जश्न देश की राजधानी समेत पूरे देश में देखने को मिलेगा. हर वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस की परेड मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. गणतंत्र दिवस की परेड 26 जनवरी 2025 की सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परेड दिल्ली में विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होते हुए लाल किले तक जाएगी.
आइए जानतें हैं परेड, झाकियों और चीफ गेस्ट के बारे में…
इस बार की थीम…
गौरतलब है कि हर बार गणतंत्र दिवस पर एक थीम होती है जिस पर कार्यक्रम और झांकियां होती हैं. इस बार गणतंत्र दिवस थीम ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और प्रगति’ रखी गई है. बताया जा रहा है कि इस बार परेड में 31 झांकियां, 18 मार्चिंग कंटिजेंट और 15 बैंड शामिल होंगे.
तीनों सेना की संयुक्त झांकी…
बता दें कि आजाद भारत के इतिहास में इस बार पहली दफा तीनों सेना की झांकी संयुक्त होगी. परेड में पहली बार सेना के तीनों अंगों की अलग-अलग झांकी नहीं निकाली जाएगी. देश की सेनाओं की संयुक्त झांकी निकालने का उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय और समझ को बढ़ावा देना बताया जा रहा है.
ALSO READ : संत रविदास जयंती – देश-विदेश के 20 लाख अनुयायी टेकेंगे मत्था, टेंट सिटी ले रही आकार
74 साल बाद इंडोनेशियाई राष्ट्रपति चीफ गेस्ट..
गणतंत्र दिवस 2025 समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. पहली बार इंडोनेशिया का 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दल भी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगा. बता दें कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बने थे.
ALSO READ : गंगा पुल निर्माण एक साल लेट, कंपनी पर 94 करोड़ का जुर्माना
राज्यों की झांकी होगी प्रदर्शित…
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर राज्यों की झांकी आकर्षण का केंद्र होंगी. इस बार की झांकी परेड में बिहार, मध्य प्रदेश, UP, आंध्र-प्रदेश, गुजरात, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, और झारखंड सहित 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां प्रदर्शित की जाएंगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश की झांकी में महाकुंभ 2025 (Mahakumbh) के ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया जाएगा. वहीं, बिहार की झांकी में नालंदा की विरासत और MP की झांकी में कूनो नेशनल पार्क दिखाया जाएगा.