जाम से निजातः राजघाट और सामने घाट पुल लगेगा बैरियर-सीपी
राजघाट और सामनेघाट पुल पर हाइट गेज बैरियर लगाएं जाएंगे. यह आदेश पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दिया है.
दूसरे जिलों से शहर में आने वाले भारी वाहनों के चलते आए दिन कत्र क्षेत्रों में लगने वाले जाम को रोकने के लिए राजघाट और सामनेघाट पुल पर हाइट गेज बैरियर लगाएं जाएंगे. यह आदेश पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दिया है. इसके पहले सीपी अपने कैम्प कार्यालय से निकले ओर शहर के कई स्थानों, चौराहो पर भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया. कई स्थानों पर मिली कमियों को दूर करने के बाबत उन्होंने ड्य़ूटी पर मौजूद अधिकारियों और यातायात टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
वाराणसी में यातायात सुगम बनाने में लगातार मुहिम में जुटे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि यातायात व्यवस्था की निगरानी में लगाए गए सीसी टीवी कैमरों में ट्रैफिक वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम का उपयोग किया जाएगा. साथ ही सुगम यातायात के लिए मार्गों पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई पुलिस का रूटीन वर्क होगा जिसे लगातार थाना प्रभारियों को करना है.
Also Read- नागरिकों स्कूली बच्चों संग पठानकोट से आए दर्शनार्थियों ने सड़क पर जमा गंदे पानी में रोपा धान
पुलिस कमीश्नर ने इन स्थानों का किया निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान यातायात के दृष्टिगत महत्वपूर्ण सामनेघाट, शास्त्री चौक, सूजाबाद, भदऊ चुंगी आदि का निरीक्षण कर किया.
Also Read- वाराणसी: कमिश्नर का सख्त रूख, गलत रिपोर्ट लगाने वाले इन लेखपालों पर कार्रवाई
इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान दिये जाने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
राजघाट और सामने घाट पर बड़े वाहनों पर रोक
निरीक्षण के दौरान राजघाट और सामने घाट पुल पर बड़े वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए हाइट गेज बैरियर लगाए जाने व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर निगरानी किए जाने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए. सीपी के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय समेत संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहें.