जल्द आ रहा है 10 रुपए का नया नोट, ये होगी खासियत…!

0

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है। ये नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के ही होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई दस रुपए के 100 करोड़ नोट पहले ही प्रिंट कर चुका है। ये नया नोट चॉकलेट ब्राउन कलर का होगा. साथ ही, इसमें सिक्योरिटी फीचर्स को भी पहले से बेहतर बनाया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में आरबीआई ने 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे। ये नोट भी महात्मा गांधी सीरिज के ही थी।

नए नोट में क्या होगा खास

> महात्मा गांधी सीरिज के चॉकलेट ब्राउन कलर के इन नए नोटों पर कोणार्क सूर्य मंदिर की तस्वीर होगी।
> इस नोट की डिजाइन पिछले सप्ताह ही सरकार की ओर से मिली है।
आखिरी बार दस रुपए के नोट के डिजाइन में साल 2005 में बदलाव किया गया था।

Also Read : बीएसएफ ने ध्वस्त की 2 पाकिस्तानी चौकियां, एक घुसपैठिया और 12 रेंजर ढेर

सुरक्षा फीचर्स होंगे बेहतर

> माना जा रहा है कि नए नोट में सुरक्षा के फीचरों को पहले से बेहतर बनाया गया है।
> नए नोटों पर नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा ‘एल’ अक्षर होगा।
> पीछे की तरफ छपाई का वर्ष 2017 लिखा होगा।
> इन पर केंद्रीय बैंक के नए गवर्नर उर्जित पटेल का हस्ताक्षर होगा।

सरकार की ये भी हैं योजना

सरकार ने पिछले साल संसद के बजट 2017 के सत्र में बताया था आरबीआई को फील्‍ड ट्रायल की अनुमति दी जा चुकी है। देश में सरकार ने पांच जगहों पर प्लास्टिक बैंक नोट्स का फील्ड ट्रायल करने का फैसला लिया। प्लास्टिक सब्सट्रैट खरीदे जाने की मंजूरी दे दी। सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि कॉटन सब्सट्रैट बैंक नोट्स के मुकाबले प्लास्टिक नोट्स की जीवन अवधि ज्यादा होती है।

(साभार- न्यूज18)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More