वाराणसी: सीर गोवर्धनपुर में आज संत रविदास के अनुयायी उनकी जन्म स्थली पर पहुंचे हैं. संत रविदास जयंती पर शहर में कई स्थानों पर शोभायात्राएं निकाली जाएंगी. महाकुंभ की भीड के चलते इस बार की शोभायात्रा मैदागिन के स्थान पर जंगमबाड़ी से शुरू होगी. वहां से मदनपुरा, सोनारपुरा, होटल ब्राडवे तिराहा, गुरुधाम चौराहा, दुर्गाकुंड चौराहा, रविदास गेट, नगवां, भगवानपुर होते हुए सीरगोर्वधनपुर स्थित संत रविदास मंदिर तक जाएगी.
आज से 14 तक रूट डायवर्जन
ऐसे में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए कमिश्नरेट पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. रविदास मंदिर की तरफ वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. रूट डायवर्जन 12 फरवरी की दोपहर तीन बजे से 14 फरवरी तक प्रभावी रहेगा. यातायात पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक डायवर्जन का पालन करने की अपील की है, ताकि, यातायात संबंधी किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
यातायात पुलिस के मुताबिक भगवानपुर मोड़ से किसी भी वाहन को संत रविदास मंदिर की तरफ नही जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को नगवा/लंका के मालवीय चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. रमना चौकी तिराहा से किसी भी वाहन को संत रविदास मंदिर तिराहे की तरफ नहीं आने दिया जाएगा. इन वाहनों को डाफी की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
संत रविदास मंदिर तिराहे से संत रविदास मंदिर की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रमना चौकी तिराहा और भगवानपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. हरसेवानंद स्कूल तिरहे से किसी भी वाहन को संत रविदास मंदिर की तरफ नही आने दिया जाएगा.
ALSO READ : Hug Day 2025: हग डे के जश्न में डूबे आशिक,अपने प्यार को दें जादू की झप्पी
नगवां की ओर नो ह्वेकिल जोन
रामनगर चौराहे से वाराणसी की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को सामने घाट पुल की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामनगर चौराहा से टेंगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. सामने घाट पुल पश्चिमी से समस्त प्रकार के वाहनों को नगवां चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को हरसेवानंद काॅलेज की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
ALSO READ : IND vs ENG: सीरीज का अंतिम मुकाबला आज, हो सकते हैं दो बदलाव…
रविदास गेट से किसी भी प्रकार के वाहन को लंका थाना और नगवां चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. बीएचयू गेट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. नगवां चौकी से वाहनों को भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. सामने घाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.