Ways To Get Rid Of Rats: हर घर में चूहों की दौड़ लगी रहती है, जिससे लोग परेशान हो जाते है. कुछ लोग परेशान होकर अपने घरों में चूहे मारने की दवा तक रखते है ताकि चूहे इसे खाकर मर जाए. लेकिन कभी-कबार ये चूहे घर के ऐसे कोने में जाकर मर जाते है कि हमें जरा भी पता नहीं चल पाता है. ऐसे में काफी दिक्कत हो जाती है. या फिर चूहा पकड़ने वाली चूहे दानी होती है. जिसमें पकड़कर कुछ लोग मार डालते है.
क्योंकि, ये चूहे खाने की चीजें, कपड़े, कागज से लेकर हर चीज को बर्बाद कर देते हैं. इस महा नुकसान से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय आजमाते-आजमाते थक जाते है. उसके बाद भी उनके घरों से चूहे बाहर नहीं निकलते हैं.
यह भी पढ़ें: नूडल्स में लगाएं सेहत का तड़का, ऐसे बनाए टेस्टी
घर में घुसे चूहों से बीमारी का भी डर बना रहता है, अक्सर चूहे घरों में आतंक मचा रखते है तो इसके लिए और आप इन्हें मारे बिना घर से बाहर निकालना चाहते हैं, तो ये आसान तरीके अपनाकर इन्हें अपने घरों से दूर कर सकते हैं. जिसके बाद चूहों के आतंक से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.
चूहों को भगाने का आसान तरीका
चूहों को भगाना काफी मुश्किल नहीं, हां उनके लिए थोड़ा मुश्किल होता है जो इसके उपायों को नहीं जानते है. चूहों को घर से बाहर निकालने के लिए काली मिर्च को पाउडर के रूप में घर के उन हिस्सों में छिड़क सकते हैं, जहां चूहे अक्सर आते हैं. जैसे रसोई, दीवारों के कोने या दरारों में. इसके अलावा, काली मिर्च के कुछ दाने आप कपड़े में बांधकर भी उन स्थानों पर रख सकते हैं जहां चूहे दिखाई देते हैं. यह उपाय चूहों को बिना नुकसान पहुंचाए, घर से बाहर करने में मदद करता है.
पुदीना से जल्द भागेंगे चूहे
आपको पुदीना लेना है और इसे उस जगह पर रखना है जहां पर चूहा दिखे या आप घर के किसी कोने में भी पुदीने को रख सकते हैं। चूहों को पुदीने की महक पसंद नहीं होती है और वो उसकी गंध सूंघकर घर के बाहर भाग सकते हैं.