घर में चूहों ने मचा रखा है आतंक तो जल्द करें ये घरेलू उपाय

Ways To Get Rid Of Rats: हर घर में चूहों की दौड़ लगी रहती है, जिससे लोग परेशान हो जाते है. कुछ लोग परेशान होकर अपने घरों में चूहे मारने की दवा तक रखते है ताकि चूहे इसे खाकर मर जाए. लेकिन कभी-कबार ये चूहे घर के ऐसे कोने में जाकर मर जाते है कि हमें जरा भी पता नहीं चल पाता है. ऐसे में काफी दिक्कत हो जाती है. या फिर चूहा पकड़ने वाली चूहे दानी होती है. जिसमें पकड़कर कुछ लोग मार डालते है.

घर में चूहों ने मचा रखा है आतंक? तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स, घंटों में मिलेगा  बिल्ली के दुश्मन से छुटकारा

क्योंकि, ये चूहे खाने की चीजें, कपड़े, कागज से लेकर हर चीज को बर्बाद कर देते हैं. इस महा नुकसान से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय आजमाते-आजमाते थक जाते है. उसके बाद भी उनके घरों से चूहे बाहर नहीं निकलते हैं.

घर पर चूहों ने मचा रखा है उधम? इन नेचुरल चीजों से पाएं छुटकारा - how to get  rid of mice naturally pra - News18 हिंदी

यह भी पढ़ें: नूडल्स में लगाएं सेहत का तड़का, ऐसे बनाए टेस्टी

घर में घुसे चूहों से बीमारी का भी डर बना रहता है, अक्सर चूहे घरों में आतंक मचा रखते है तो इसके लिए और आप इन्हें मारे बिना घर से बाहर निकालना चाहते हैं, तो ये आसान तरीके अपनाकर इन्हें अपने घरों से दूर कर सकते हैं. जिसके बाद चूहों के आतंक से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

बिना मारे इस तरह भगाएं घर से चूहे, घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों  जैसा असर | How to get rid of rats without killing them, choohe bhagane ke

चूहों को भगाने का आसान तरीका

चूहों को भगाना काफी मुश्किल नहीं, हां उनके लिए थोड़ा मुश्किल होता है जो इसके उपायों को नहीं जानते है. चूहों को घर से बाहर निकालने के लिए काली मिर्च को पाउडर के रूप में घर के उन हिस्सों में छिड़क सकते हैं, जहां चूहे अक्सर आते हैं. जैसे रसोई, दीवारों के कोने या दरारों में. इसके अलावा, काली मिर्च के कुछ दाने आप कपड़े में बांधकर भी उन स्थानों पर रख सकते हैं जहां चूहे दिखाई देते हैं. यह उपाय चूहों को बिना नुकसान पहुंचाए, घर से बाहर करने में मदद करता है.

Chuhe Bhagane Ka Gilas Wala Tarika,'1 गिलास से भाग जाएंगे आतंक मचा रहे चूहे'  योग गुरु कैलाश ने बताया पुराने जमाने का तरीका, जो आज भी आता है काम - how to

पुदीना से जल्द भागेंगे चूहे

आपको पुदीना लेना है और इसे उस जगह पर रखना है जहां पर चूहा दिखे या आप घर के किसी कोने में भी पुदीने को रख सकते हैं। चूहों को पुदीने की महक पसंद नहीं होती है और वो उसकी गंध सूंघकर घर के बाहर भाग सकते हैं.

Home Remedies for rats out of house chuhe bhagane ke upay chuho ka gharelu  nuskha utility । Chuho Ke Upay: चूहों के आतंक से बचाएंगे ये 10 तरीके |  Hindi News