Ramnavmi: देश में रामनवमी की धूम, पूजा के लिए ढाई घंटे का शुभ मुहूर्त

Ramnavmi 2025: आज देशभर में रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ बनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को रामनवमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया और लिखा कि-

यह पावन पर्व हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देता है. निस्वार्थ प्रेम, पराक्रम और उदारता के उच्चतम आदर्श स्थापित करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का संपूर्ण जीवन मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है. आज के शुभ दिन हम ऐसे राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें जहां सबका जीवन गरिमापूर्ण हो और सर्वत्र समृद्धि का संचार हो.

अभिजीत मुहूर्त में करना शुभ…

कहा जाता है कि रामनवमी के दिन दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करना शुभ माना जाता है.धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार रामलला का जन्म कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र में मध्य दोपहर में हुआ था. इस समय अभिजीत मुहूर्त था इसलिए प्रभु राम की पूजा अभिजीत मुहूर्त में करना सबसे शुभ मानी जाती है. मान्‍यता है कि श्रीराम की पूजा अभिजीत मुहूर्त में करने से जातक को हर काम में सफलता मिलती है, अपार सुख-समृद्धि मिलती है और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जानिए इस साल रामनवमी पर पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त कब है.

पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त

रामनवमी पर रामलला की पूजा करने का सबसे शुभ मुहूर्त करीब ढाई घंटे का ही है. रामनवमी पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:35 बजे तक रहेगा. इस समयावधि में रामनवमी की पूजा कसंपन्न की जा सकती है.

ALSO READ : ट्रंप की टैरिफ लिस्ट से रूस क्यों बाहर? जानिए वजह

पूजा सामग्री और विधि…

रामनवमी पर सफेद या पीले रंग के कपड़े पहनें. रामनवमी की पूजा करने के लिए पूजा स्‍थल को गंगाजल छिड़ककर पवित्र करें. फिर चौकी पर भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियों को चौकी पर सजाएं. सभी का चंदन, रोली और अक्षत से तिलक करें.

ALSO READ : ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से नवाज़े गए पीएम मोदी

फूल माला पहनाएं. धूप-दीप जलाएं. अब मौसमी फल और मिठाइयों का भोग लगाएं. प्रभु राम के मंत्रों का जाप करें. रामनवमी के दिन रामरक्षा स्‍तोत्र का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ करें. आखिर में प्रभु राम की आरती करें. सभी को प्रसाद बांटें.