Ramayan के ‘विभीषण’ की पल भर में उजड़ गई जिंदगी, किरदार से दर्शकों के दिलों में बनाई जगह

Ramayan Cast: टीवी धारावाहिक पर देखी जाने वाली रामानंद सागर की रामायण दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है. आज भी दर्शक इसे देखने के लिए डिमांड करते हैं. इस शो में शामिल सभी कलाकारों ने बड़ी ही सिद्दत से अपनी भूमिका को अदा किया है. इसके चलते लोग इस रामानंद सागर वाली रामायण को ही देखना काफी पसंद करते हैं. वहीं इस धारावाहिक में विभीषण का रोल निभाने वाले अभिनेता मुकेश रावल के जिंदगी के अंत की बात करें तो काफी दर्दनाक रहा है. उन्होंने रामायण सीरियल में विभीषण का रोल निभाकर खूब नाम कमाया. साथ ही छोटे पर्दे के अलावा हिंदी सिनेमा में भी इन्होंने शोहरत बटोरने में काफी कामयाब हुए.

Ramanand Sagar Ramayan Vibhishana Actor Mukesh Rawal Unknown Facts And Death - Entertainment News: Amar Ujala - रामायण में विभीषण बनकर लोगों के दिलों पर छा गए थे मुकेश रावल, एक हादसे

साल 2000 में मुकेश की उजड़ गई जिंदगी

मुकेश रावल ने रामायण सीरियल में विभीषण का किरदार निभाकर लोगों को ये संदेश देने का काम किया कि आज भी लोग भाईयों का प्यार उनके जुबान पर रहती है. मगर एक हादसे ने दर्शकों का दिल जीतने वाले विभीषण की जिंदगी पल भर में बदलकर रख दी. दरअसल, मुकेश रावल के तीन बच्चे थे, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा था.

रामायण - EP 49 - विभीषण का रावण को समझाना। विभीषण का लंका से निष्कासन।

यह भी पढ़ें: इंडिगों फ्लाइट पर पड़ा आंधी-तूफान का असर, यात्रियों को लगा खत्म हो गई जिंदगी

लेकिन बड़े ही अफसोस की बात है कि साल 2000 में मुकेश के इकलौते बेटे ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी. इस घटना ने पिता मुकेश रावल को इस कदर झकझोर कर रख दिया कि वह सदमे में चले गए. धीरे-धीरे दिन तो बीता मगर मुकेश यानि कि विभीषण के अंदर अपने जिगर के टुकड़े बेटे को खोने का गम कम होने का नाम नहीं ले रहा था. हालांकि, उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की शादी भी कर दी.

जब डिप्रेशन ने बर्बाद कर दी 'विभीषण' की जिंदगी, रेलवे ट्रैक पर मिली थी मुकेश रावल की कटी-फटी लाश | Jansatta

इन फिल्मों से मुकेश ने बटोरी थी पॉपुलैरिटी

काल बनकर आए साल 2016 में अचानक एक खबर आई कि मुंबई के कांदिवली रेलवे स्टेशन पर मुकेश रावल का शव पड़ा मिला. इस हादसे को लेकर माना जाता है कि बेटे की मौत से आहत हुए रामायण के विभीषण मुकेश ने खुदकुशी कर ली थी. हालांकि, इस बात की पुष्टि न हो सकी है. बता दें, टीवी शोज के अलावा मुकेश रावल हिंदी सिनेमा की दो दर्जन फिल्मों में बतौर कलाकार के रूप में नजर आ चुके थे. उनकी पॉपुलर फिल्म का नाम हैं क्रांतिवीर, चीता, औजार, कोहराम, कसक वहीं उनकी आखिरी हिंदी फिल्म हॉन्टेड 3D थी.

Mukesh Rawal Death Anniversary Know Untold Facts About Ramayan Serial Vibhishan - Entertainment News: Amar Ujala - Mukesh Rawal:रामायण में विभीषण के किरदार से रातों रात फेमस हो गए थे मुकेश रावल,

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)