आज राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास दिन बहने अपने भाई के हाथों पर राखी बांधती है और जिंदगी भर अपनी रक्षा करने का वचन मांगती है।
इस दिन बहने सुबह-सुबह स्नान कर पूजा की थाल को सजाकर अपने भाई की आरती उतारती है। शास्त्रों के अनुसार यदि बहन राखी की थाल सही तरीके से सजाकर तब राखी बांध है, तो उनकी भाई की आयु दीर्घ होने के साथ-साथ सुख समृद्धि भी बढ़ती है।
आज हम आपको बताते हैं ऐसी 7 चीजों जिन्हें राखी की थाली में जरूर शामिल करना चाहिए।
राखी थाली सजाने की 7 महत्वपूर्ण चीजें-
1. चंदन
हिंदू धर्म में हर शुभ काम के लिए चंदन का इस्तेमाल किया जाता है। रक्षाबंधन के दिन राखी की थाली को सजाते वक्त उसमें चंदन रखें।
चंदन का तिलक आपके भाई के पापों को नष्ट कर सकता है। वह दीर्घायु हो सकते है। उन्हें कई तरह की ग्रहों से छुटकारा मिल सकता हैं।
2. अक्षत
हिंदू धर्म में हर शुभ अवसर पर अक्षत का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। यदि आप राखी के दिन अपने भाई के माथे पर अक्षत से तिलक करें, तो उनका जीवन खुशियों से भर सकता हैं।
3. हल्दी
पूजा-अर्चना में हल्दी को तिलक व चावल से साथ इस्तेमाल किया जाता है। इससे भाई के भाग्य के साथ-साथ समृद्धि होती है।
4. रक्षा सूत्र
मान्यताओं के अनुसार कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने पर बुरी शक्तियां नष्ट होती है। यदि राखी के दिन बहने राखी की थाली में रक्षा सूत्र को रखें, तो भाई शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह सकता हैं।
5. मिठाई
भारत में हर खुशी के अवसर पर मिठाई खाई और खिलाई जाती हैं। मान्यताओं के अनुसार इस दिन भाई का मुंह मीठा कराने से रिश्ते में मिठास बनी रहती है।
6. दीपक
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहने अक्सर दीपक जलाकर भाई की आरती उतारती है। इस दिन थाल में दीपक जलाने से भाई बहन का प्रेम पूरी तरह पवित्र बना रह सकता हैं।
7. कलश
यदि राखी के दिन बहन पूजा की थाली में तांबे के लोटे में जल और चंदन डालकर रखें, तो घर में देवी देवता का आशीर्वाद बना रह सकता है व भाई और बहन के प्रेम को बरकरार रखता है।
यह भी पढ़ें: भूल जाएंगे प्याज-आलू-गोभी के पकौड़ों का स्वाद, जब खाएंगे अरबी के पकौड़े
यह भी पढ़ें: इस रेसिपी से मेहमानों का करें खुश