हेल्मेट न पहनने पर छोड़ा, मास्क न लगाने पर तोड़ा

राहुल गांधी से बातचीत में उद्योगपति राजीव बजाज ने की सरकार की तीखी आलोचना

0
नई दिल्ली : जाने-माने उद्योगपति और बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज (Rajeev Bajaj) ने कोरोना संकट से निपटने में मोदी सरकार के प्रयासों की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा-दुनिया भर में लॉकडाउन हुआ पर जैसा भारत में हुआ व दरअसल डंडे का जोर था।

Rajeev Bajaj ने यह भी खुलासा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात नहीं करने की नसीहत मिली थी।

सोशल मीडिया पर कहो पर राहुल गांधी से बात न करो

इस बातचीत के दौरान Rajeev Bajaj ने राहुल गांधी से कहा, ”मैंने जब किसी को बताया कि मैं राहुल गांधी से बात करने जा रहा हूं। उसकी पहली प्रतिक्रिया थी, मत करो। इससे आपको परेशानी हो सकती है।” राजीव बजाज के मुताबिक उस शख्‍स ने कहा, मीडिया में बोलना अलग बात है, लेकिन राहुल गांधी से बातें करना दूसरी बात है।

Rajeev Bajaj ने कहा कि भारत जैसा लॉकडाउन कहीं नहीं देखा गया। यहां बुजुर्गों तक को बेइज्जत किया गया। भारत ने पता नहीं क्यों पश्चिम की ओर देखा उसे जापान क्यों नहीं दिखा यह समझ से परे है। जिस पश्चिम की ओर देखा उनके लॉकडाउन को भी सही तरीके से नहीं लागू कर पाये।

भारत ने पश्चिम की नकल की

उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी देश में इस तरह के लॉकडाउन के बारे में नहीं सुना। उन्होंने साफ कहा—भारत ने पश्चिम की नकल की। हमने सख्त लॉकडाउन को लागू करने की कोशिश की लेकिन उसे सही से लागू नहीं कर पाए।

‘कोरोना के बजाय जीडीपी ले बढ़े’

Rajeev Bajaj ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए भारत ने पूरब के बजाय पश्चिमी देशों की ओर देखा जबकि उनकी भौगोलिक स्थिति, जन्मजात प्रतिरोधक क्षमता, तापमान वगैरह बिल्कुल अलग हैं। भारत ने पश्चिम की नकल की। हमने सख्त लॉकडाउन को लागू करने की कोशिश की लेकिन उसे सही से लागू नहीं कर पाए। लेकिन इससे अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया। कोरोना के कर्व के बजाय जीडीपी के कर्व को फ्लैट कर दिया।

‘हमें जापान की तरफ देखना था’

Rajeev Bajaj ने कहा कि हमें जापान या स्वीडन जैसे कदम उठाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से हमें जापान और स्वीडन के बारे में देखना था। वे हर्ड इम्यूनिटी की राह पर बढ़े। इसका मतलब यह नहीं है कि जोखिम वाले लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया गया। इसका मतलब है सैनिटाइजेशन, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। स्वीडन और जापान ने इसका पालन किया। अपने यहां तो दुर्भाग्य से हाफ लॉकडाउन रहा।’

‘भारत जैसा लॉकडाउन दुनिया में कहीं नहीं हुआ’

भारत में लागू हुए लॉकडाउन को ड्रैकोनियन बताते हुए राजीव बजाज ने कहा कि दुनिया में हमारे जैसा लॉकडाउन कहीं नहीं था। उन्होंने कहा कि इस तरह का लॉकडाउन मैंने सुना भी नहीं था। बाकी देशों में लोग बाहर निकलने और जरूरी सामानों को खरीदने या किसी से मिलने के लिए स्वतंत्र थे। बजाज ने कहा कि हमारे यहां बाहर निकले लोगों को पुलिस द्वारा पीटा गया, अपमानित किया गया। यहां तक कि बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया।

‘हेल्मेट पर कुछ नहीं, पर मास्क न हो तो देशद्रोही की तख्ती लगा देती है पुलिस’

राजीव बजाज ने कहा कि कि दुनिया में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें भारत में ही होती हैं। वजह चाहे जो हो। अगर कोई व्यक्ति बिना हेल्मेट पहने गाड़ी चला रहा होता है तो 99.9 प्रतिशत मामलों में पुलिस कुछ भी नहीं करती है लेकिन अगर किसी ने मास्क नहीं पहना है या कोई मॉर्निंग या इवनिंग वॉक पर निकला हो तो आप उन्हें डंडे मारते हैं। उन्हें अपमानित करने के लिए सड़क पर उठक-बैठक लगवाते हैं। आपने उनके हाथ में बोर्ड लगा दिया कि मैं देशद्रोही हूं, मैं गधा हूं। मैंने खुद देखा कि सड़क पर निकले कुछ बुजुर्गों को डंडे मारे गए।

‘सरकार को लोगों तक सीधे मदद पहुंचाना था’

मोदी सरकार ने कोरोना की वजह से बर्बाद हुई इकॉनमी में जान डालने के लिए 20 लाख करोड़ के भारी-भरकम पैकेज का ऐलान किया है। हालांकि, बजाज ने इस पैकेज पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि दुनिया में सरकारों ने कोरोना से निपटने के लिए जितने पैकेज का ऐलान किया, उसका 2 तिहाई सीधे संगठनों और लोगों तक पहुंचा। भारत में सिर्फ 10 प्रतिशत तक ही लोगों तक पहुंचा। आखिर लोगों को डायरेक्ट पैसे क्यों नहीं दिए गए?

2 महीने तक पॉज बटन के बाद अब स्थितियां फिर पहले जैसी: राहुल

राजीव बजाज से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने लॉकडाउन पर अपने पुराने रुख को दोहराते हुए मोदी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘यह लॉकडाउन फेल है क्योंकि ये दुनिया का इकलौता लॉकडाउन है जिसमें केस बढ़ रहे हैं। दरअसल भारत ने 2 महीने के लिए पॉज बटन दबाया था लेकिन अब फिर पहले दिन वाली स्थिति पर पहुंच रहा है।’

यह भी पढ़ें: Delhi Police vs Lawyers Protest: महिला डीसीपी के साथ बदसलूकी

यह भी पढ़ें: देर रात सफर कर रही महिलाओं को घर तक छोड़ेगी UP Police

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More